चुनाव को लेकर भाजपा पार्षद ने किया नया खुलासा, कांग्रेस नेता पर लगाए गंभीर आरोप

चुनाव को लेकर भाजपा पार्षद ने किया नया खुलासा, कांग्रेस नेता पर लगाए गंभीर आरोप

चंडीगढ़ः आप-कांग्रेस गठबंधन के मेयर पद के उम्मीदवार और आप के पार्षद कुलदीप टीटा की तरफ से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में 2 याचिका दाखिल की गई हैं। एक याचिका उन्होंने 18 जनवरी को चुनाव रद्द होने के तुरंत बाद दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की। वहीं दूसरी याचिका उन्होंने 19 जनवरी को दाखिल की थी। इसमें उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा 6 फरवरी को चुनाव कराए जाने के फैसले को चुनौती दी। इस पर 20 जनवरी को सुनवाई हुई।

अब दोनों ही मामलों में कल यानी 23 जनवरी को सुनवाई होनी है। वहीं दूसरी ओर नगर निगम में 16 जनवरी को कांग्रेस पार्षद जसवीर बंटी के नामांकन वापस करने के दौरान हुए हंगामे को लेकर नया खुलासा हुआ है। भाजपा के पार्षद जसमन प्रीत सिंह ने अपने मोबाइल का एक स्क्रीनशॉट जारी किया है। उन्होंने कहा कि जसवीर बंटी ने उन्हें मैसेज कर नगर निगम ऑफिस में बुलाया था। उन्होंने कहा था कि मिलने के लिए जबरदस्ती कर लेना।

यहां पर आकर उन्हें बचा लिया जाए। वह बंटी के कहने पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ वहां पर पहुंचे थे लेकिन वहां पंजाब पुलिस के जवान मौजूद थे। उन्होंने बंटी से मिलने से रोक दिया था। इस कारण वहां पर हंगामा हुआ। वहीं जसवीर बंटी के पिता भाग सिंह ने अपने बेटा की किडनैपिंग का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने उनके बेटे को किडनैप किया हुआ है। इस पर उन्होंने मौके से चंडीगढ़ पुलिस को फोन किया था। चंडीगढ़ की एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर जसवीर बंटी को उनके पिता के साथ घर भेज दिया था और उन्हें 18 जनवरी तक चंडीगढ़ पुलिस की निगरानी में रखा था। इस मामले में जसवीर बंटी से संपर्क करने की कोशिश की गई है लेकिन उनसे किसी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।