काले कपड़े पहनकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, कई नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, देखें वीडियो 

काले कपड़े पहनकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, कई नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, देखें वीडियो 

चंडीगढ़ः गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस की तरफ से काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस ने सेक्टर 35 कांग्रेस भवन से प्रदर्शन शुरू किया। जिसके बाद मात्र डेढ़ सौ मीटर दूरी पर ही कांग्रेसी नेताओं को चंडीगढ़ पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेताओं बसों में बिठाकर उन्हें सेक्टर 34 और सेक्टर 36 के थाने में ले गई। कांग्रेसी नेता चंडीगढ़ में होने वाले गृहमंत्री के दौरे के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाने की जिद्द कर रहे थे।

कांग्रेस के नेताओं के द्वारा यह विरोध गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बयान न देने पर किया गया है। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद गृहमंत्री को संसद में अपना बयान देना चाहिए था। क्योंकि सुरक्षा में चूक की पूरी-पूरी जिम्मेदारी गृहमंत्री अमित शाह की है। उनके पास यह विभाग है। इसलिए उन्हें अपनी जिम्मेदारी लेते हुए संसद को संबोधित करना चाहिए था।

संसद से 146 विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्षी दलों द्वारा पूरे देश में प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। इसी को लेकर स्थानीय कांग्रेसी नेताओं द्वारा यह प्रदर्शन किया गया है। कांग्रेसी नेताओं का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार तानाशाही से चल रही है। इसमें विपक्षी नेताओं को बोलते नहीं दिया जा रहा है। इसलिए लोकतंत्र को बचाने के लिए उन्हें यह प्रदर्शन करना पड़ा है।