दिवाली की रात लोगों ने फोड़े 500 करोड़ के पटाखे 

दिवाली की रात लोगों ने फोड़े 500 करोड़ के पटाखे 

चंडीगढ़ः दिवाली के त्यौहार पर प्रशासन की तरफ से सिर्फ 2 घंटे के लिए पटाखे चलाने की अनुमति दी थी। अनुमति के अनुसार लोग 8 से 10 बजे तक ही पटाखे चला सकते थे, लेकिन कई इलाकों में यह पटाखे रात 12 तक भी देखे गए हैं। वहीं ट्राईसिटी में लोग ने 2 घंटे में करीब 500 करोड़ रुपए के पटाखे जलाकर खाक कर दिए। पूरे ट्राईसिटी में करीब 300 जगह पर पटाखे की बिक्री की गई थी।

इससे शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) एक बार फिर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। अभी शहर का AQI खराब हालत में है। एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉनिटरिंग स्टेशन सेक्टर-22 में इस समय AQI 226 पॉइंट नोट किया जा रहा है। इसके अलावा सेक्टर-53 में 209 और सेक्टर-25 में 176 एयर क्वालिटी इंडेक्स नोट किया गया है।