बीजेपी का मनीष सिसोदिया को चैलेंज

बीजेपी का मनीष सिसोदिया को चैलेंज
बीजेपी का मनीष सिसोदिया को चैलेंज

दिल्ली :राजधानी दिल्ली में शराब नीति पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को चैलेंज किया. उन्होंने कहा कि आप बच नहीं सकते. दिल्ली में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है. दिल्ली की आप सरकार को इसका जवाब देना होगा. बीजेपी ने AAP से कई सवाल किए 

'जवाब नहीं दे रही AAP'

संबित पात्रा ने कहा, 'आम आदमी पार्टी कुचेष्टा कर रही कि इधर-उधर की बातें करे, लेकिन जो मुद्दे की बात है कि मनीष सिसोदिया ने करोड़ों रुपये का घपला किया कि नहीं किया, उस पर जवाब नहीं दे रही है. जिस प्रकार की बौखलाहट आम आदमी पार्टी में विगत कुछ दिनों से देखने को मिल रही है, इसमें किसी प्रकार का संशय नहीं है कि मनीष सिसोदिया को लेकर आम आदमी पार्टी घिरी नजर आ रही है.'

'सिसोदिया के खिलाफ मौजूद हैं सबूत'

उन्होंने कहा, 'मनीष सिसोदिया जी आप बच नहीं सकते हैं. क्योंकि भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई करना और भ्रष्टाचारियों को अंजाम तक पहुंचाना यह देश के संविधान का दायरा है. सिसोदिया जी आपने भ्रष्टाचार किया है, इसका सबूत मौजूद है, जांच हो रही है.'

केजरीवाल ने लगाया बीजेपी पर आरोप

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले 2-3 दिनों में AAP के कुछ विधायकों ने मुझसे कहा है कि उन्हें CBI और ED की धमकी दी जा रही है और उन्हें AAP छोड़ने के लिए पैसे का लालच दिया जा रहा है, ये एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है. हमने इस पर चर्चा करने के लिए शाम 4 बजे अपने राजनीतिक मामलों की बैठक बुलाई है.