अमृतपाल सिंह को लेकर एक और बड़ा खुलासाः पुलिस ने उच्च अधिकारी के रीडर को किया गिरफ्तार!

अमृतपाल सिंह को लेकर एक और बड़ा खुलासाः पुलिस ने उच्च अधिकारी के रीडर को किया गिरफ्तार!

हरियाणा : अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने 8 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं पुलिस को जानकारी मिली कि अमृतपाल सिंह 19-20 मार्च को शाहबाद के एक घर में अमृतपाल सिंह रुका था। शाहबाद हरियाणा-दिल्ली हाईवे पर पड़ता है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है। वहीं अब इस मामले में एक बड़ा और खुलासा हुआ है कि जिस घर में अमृतपाल रुका वह हरियणा के लाडवा के एसडीएम के यहां रीडर के तौर पर तैनात है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह की आखिरी लोकेशन हरियाणा के शाहबाद में ट्रेस हुई है। जहां रविवार को बलजीत कौर नामक महिला ने उसे अपने घर में शरण दी। सूत्रों के अनुसार पप्पलप्रीत सिंह और अमृतपाल सिंह स्कूटरी के रास्ते से शाहबाद जाते है। 

रीडर की पहचान हरजिंदर निवासी मामू माजरा के तौर पर हुई है तथा उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे कड़ी पूछताछ हो रही है। पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है, वह उक्त रीडर की बहन बताई जा रही है। पुलिस को आज ही जानकारी मिली थी हरियाणा के शाहबाद इळाके के सिद्धार्थ नगर में एक घर में अमृतपाल रुका तथा आसपास के लोगों ने भी उसे देखा है।

बता दें कि पंजाब पुलिस अमृतपाल की तलाश में जुटी है। उसके देश में ही छिपे होने की आशंका है। ऐसे में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में अलर्ट जारी किया गया है। अमृतपाल के इन्हीं राज्यों में से किसी जगह पर छिपे होने की संभावना है। ऐसे में पंजाब पुलिस इन राज्यों की पुलिस की भी मदद ले रही है। अमृतपाल विदेश न भागे इसके लिए पाकिस्तान और नेपाल से सटे बॉर्डर पर बीएसएफ और एसएसबी को अलर्ट पर रखा गया है।

अमृतपाल ने फरवरी में अपने समर्थकों के साथ अजनाला में थाने पर हमला बोला था। इसके बाद से पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए योजना बना रही थी। 18 मार्च को पुलिस ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए सात जिलों की पुलिस टीम बनाई थी। 50 से ज्यादा पुलिस गाड़ियां उसके पीछे थी। पुलिस ने नाका भी लगाया, उसे रोकने की कोशिश भी की, उसे दौड़ाया भी, उसका पीछा भी किया। उसके बावजूद अमृतपाल भागने में कामयाब रहा।