शादी के कुछ घंटों पहले सड़क हादसे में दुल्हन की मौ+ त, 2 भाई और सहेली की हालत गंभीर

शादी के कुछ घंटों पहले सड़क हादसे में दुल्हन की मौ+ त, 2 भाई और सहेली की हालत गंभीर

फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला की शादी होने से कुछ घंटे पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसके दो भाइयों और सहेली की हालत गंभीर है। जिस घर में शादी की खुशियां थी, वहां अब मातम पसर गया है। मोल्डबैंड की रहने वाली अंकिता के मामा मिथिलेश कुमार ने बताया कि वह अपने भाई सुमंकित, चचेरे भाई निशांत कुमार और एक दोस्त के साथ शादी से पहले की रस्म के लिए विनय नगर में अपने चाचा के घर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि उनकी कार सेक्टर 37 बाईपास रोड पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई और चारों घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान अंकिता की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अन्य को दिल्ली के एक ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया है। वैशाली के गांव रामपुर बखरी के रहने वाले चंदन सिंह काफी समय से मोलड़बंद, बदरपुर में परिवार संग रहते हैं। इनके एक बेटा सुमंकित सिंह और एक बेटी अंकिता थी। अंकिता एक निजी गोल्ड फाइनेंस कंपनी में जॉब करती थी। उसका रिश्ता मोलड़बंद बदरपुर के रहने वाले रजनीश के साथ तय हुआ था। रविवार को हल्दी की रस्म थी। रस्म पूरी करने के बाद अंकिता अपने भाई सुमंकित सिंह, चचेरे भाई निशांत और सहेली अंशु के साथ फरीदाबाद के विनय नगर, सराय में रहने वाले चाचा के घर आ रही थी। 

यहां एक मंदिर में पूजा करनी थी और साथ में चाची को ले जाना था। सुबह चार बजे पल्ला पुल की ओर जाते समय सीएनजी पंप के सामने इनकी कार सड़क पर खड़े कैंटर से टकरा गई। इसके बाद कार ने सड़क पर कई बार घूम गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एयरबैग खुल गए। इस वजह से कार चला रहे निशांत और बगल में बैठे सुमंकित की जान बच गई। जिस साइड से टक्कर लगी थी, वहां अंकिता बैठी थी। उसके पास सहेली अंशु थी। अंशु को भी काफी चोटें आई हैं। उसे दिल्ली ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। 

पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही दुल्हन के घर में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अंकिता की शादी सोमवार को होनी थी लेकिन किसी को क्या पता था कि उसी दिन अंकिता की डोली की जगह घर से अर्थी उठेगी। घटना से दूल्हा-दुल्हन दोनों के परिवार स्तब्ध रह गए। आस-पास जिसने भी सुना वह भी आंखे नम होने से रोक नहीं सका।