गोल्डन वैली स्कूल बददी में वार्षिक समारोह वात्सल्य का आयोजन

गोल्डन वैली स्कूल बददी में वार्षिक समारोह वात्सल्य का आयोजन

सीपीएस रामकुमार ने मेधावी छात्रों को ट्राफी देकर किया सम्मानित

बददी/ सचिन बैंसल : गोल्डन वैली पब्लिक स्कूल बददी का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया जिमसें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य संसदीय सचिव रामकुमार चौधरी ने शिरकत की। कार्यक्रम को वात्सालय का नाम दिया गया था जिसमें मां के विभिन्न रुपों का बखान किया गया। वार्षिक समारोह में स्कूली छात्र छात्रों ने एक से एक बढक़र प्रस्तुतियां पेश करके आए हुए अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। स्कूल की  प्रधानाचार्य रुचि दूबे ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और विद्यालय के प्रबंधक भजन सिंह ने यहां चलाई जा रही गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश ड़ाला। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले सत्र में गोल्डन वैली पब्लिक स्कूल के छात्रों को प्लस टू तक की शिक्षा ग्रहण करने के लिए कहीं पर भी जाना नहीं पड़ेगा। हमारा प्रयास है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए ताकि बच्चे उच्च  स्तर की शिक्षा ग्रहण करके अपना उज्जवल भविष्य बनाएं। इस मौके पर सी.पी.एस रामकुमार चौधरी ने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां की सराहना की और अपनी एच्छिक निधि से 10 हजार रुपये बच्चों को इनाम के तौर पर देने की घोषणा की। उन्होंने अपना संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर कई योजनाएं लेकर आ रही हैं। मुख्य अतिथि श्री राम कुमार चौधरी  द्वारा दसवीं कक्षा में मेरिट लिस्ट में नंबर लेने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित  किया। कार्यक्रम में मंच संचालन कक्षा 9 के इंद्राणी और सूजल ने बखूबी किया।
 
इनको किया सम्मानित-
मेरिट लिस्ट में दसवीं कक्षा के आलोक राज 91.4, देवकीनंदन 87.4, दीक्षा शर्मा 85.6 लेने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी में अब्बल रहने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया। प्री प्राईमरी छात्रों में काव्या मिश्रा, एलिश मिश्रा, जशिका राणा, शिवांशी, मन्नत ठाकुर व पनवी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष तरसेम चौधरी, पूर्व अध्यक्ष मदन लाल, स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि दुबे, चेयरमैन भजन सिंह, रोड सेफटी क्लब बददी के प्रधान सुरेंद्र शर्मा, शांति गौतम, प्राध्यापक अजंना कुमारी, हिमाचली ठाकुर, वीरेंद्र कौर, कुलश्रेष्ठ ठाकुर, शालिग राम, सुखविंद्र, प्रोमीला, नीलम, किरण ठाकुर, सतीश, महेंद्र कुमार, हरीश, सत्या, परमिंद्र, कंचन, स्तुति, वंदना, अपर्णा, मंजीत, सोनिया, विपन, रचना, रश्मि प्रिया, किरण, मधु राणा, गुरदयाल, राजेंद्र कौर,   सहित  अभिभावक एवं सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।