बीएलओ घर घर जाकर लोगों को वोट बनाने के लिए कर रहे जागरूक

बीएलओ घर घर जाकर लोगों को वोट बनाने के लिए कर रहे जागरूक

बद्दी में बनाई 87 नई वोट

बद्दी/ सचिन बैंसल: बद्दी स्कूल के तीनों बूधों में तैनात बूथ लेवल आफिसर(बीएलओ) ने लोगों को वोट बनाने के लिए जागरूक किया। पिछले दस दिनों के भीतर तीनों  बीएलओ ने 87 नए वोट बनाए है। जो लोग अपना वोट बनाना चाहते है वह बद्दी स्कूल में बने बूथ पर आकर अपना वोट बना सकते है। बूथ नंबर 80 की बीएलओ मधुबाला ने सबसे अधिक 55 नए वोट बनाए है।

उन्होंने बताया कि वह इसके लिए कैंप लगाने के साथ साथ लोगों के घरों में जाकर उन्हें वोट बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। जिन घरो में लडक़ो के विवाह हुए है। उनकी नई दुल्हनों के भी वोट बनाने का कार्य किया जा रहा है। बूथ नंबर 81 के सलमा ने 16 व 82 नंबर बथ के परमानंद ने भी 16 नए वोट बनाए है। उन्होंने लोगों बताया कि प्रवासी कामगार को जहां पर रह रहे है और वह वोट देने के लिए अगर वह नहीं जा सकते तो वह अपनी कोई भी आईडी दिखा कर अपना बद्दी में ही वोट बना सकते है।

इसके अलावा जो नई दुल्हनें दूसरे स्थानों से यहां पर आई है वह भी अपना वोट बद्दी में बना सकती है। भाजपा के बूथ लेवल एजेंट कृष्ण कौशल ने कहा कि बद्दी स्कूल में बने तीनो ंबूथों के बीएलओ अच्छा कार्य कर रहे है। उन्होंने युवाओ से आग्रह किया है कि अगर वह 18 साल आयु पूरी कर चुके है तो उन्हें वोट देने का अधिकार है और इसके लिए वह समय रहते वोट बनाए। इस मौके पर डीओ ललित कुमार, कांग्रेस के बीएलओ रमन कौशल, पुनीत कौशल, सेवानिवृत सेना अधकिारी ओमप्रकाश भी उपस्थित रहे।