"जिला स्तरीय विज्ञान मेले" में सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय बद्दी के प्रतिभागियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

"जिला स्तरीय विज्ञान मेले" में सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय बद्दी के प्रतिभागियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

बददी/सचिन बैंसल: कुम्हारहट्टी में हुए जिला स्तरीय विज्ञान मेले में सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय बद्दी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है।जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्ल गणेश दत्त ने बताया कि सर्वहितकारी शिक्षा निकेतन कुमारहट्टी-सोलन में 4 सितंबर 2022 को संपन्न हुए "जिला स्तरीय विज्ञान मेले" में सरस्वती विद्या मंदिर बद्दी के विद्यार्थियों ने शिशु वर्ग, बाल वर्ग और किशोर वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए, राज्य स्तरीय विज्ञान मेले के लिए अपना चयन करा लिया है। - प्रतिभागियों ने सभी वर्गों की वैदिक गणित प्रश्नोत्तरी शिशु वर्ग में सर्वजीत, उमेश और सिमरन, बाल वर्ग में सुनीता, रिया, केशव, और किशोर में अमन, खुशी और सिंटू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

संस्कृति बोध परियोजना के शिशु वर्ग ने अदिति शर्मा, आशिमा शर्मा, बनीता ने दिवितीय और  बाल वर्ग में शिवम्, रोशनी और हिना एवम किशोर वर्ग निशु यादव, कनक, मनीष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया संस्कृत प्रश्नोतरी शिशु वर्ग ने आस्था, चांदनी, प्रिंस, बाल वर्ग में आदर्श, काजल, भावना  एवम किशोर वर्ग अंजलि, दिव्यांशु और अनुराग  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया संगणक प्रश्नमंच में बाल वर्ग में छवि, रिहान और रिशव दिवितीय स्थान प्राप्त किया विज्ञान प्रश्नमंच के शिशु, बाल और किशोर में भूमिका, विक्की, प्रियांशु, अमन, सुधा, स्नेहल, शुभम, प्रिया और कनिका ने दिवितीय स्थान प्राप्त किया गणित और विज्ञान के प्रयोगों में शिशु, बाल और किशोर वर्ग में रूद्र, विद्या, अतुल नड्डा, सेजल, अंकित और रजनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

विज्ञान विषय से संबंधित मॉडल्स नवाचरित  किशोर में नेहा और बाल में संवेदकों पर आधारित में  मॉडल्स में सुजल  प्रथम स्थान हासिल करते हुए राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में चयन करवाया है।