सड़कों पर उतरी आप पार्टी, बीजेपी के खिलाफ शुरू किया प्रदर्शन 

सड़कों पर उतरी आप पार्टी, बीजेपी के खिलाफ शुरू किया प्रदर्शन 

नई दिल्लीः अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आज देशव्यापी प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। वीरवार रात केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने देशभर में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एजेंसियों को भेजकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवाया, यह लोकतंत्र की हत्या है।गोपाल राय ने आज सुबह 10 बजे हम ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करने का किया था। जिसके बाद आप पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए है और भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है।

दरअसल, आप पार्टी ने बीते दिन मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शुक्रवार को होेने वाला प्रदर्शन एक खुला प्रदर्शन है, जो भी तानाशाही के खिलाफ है, वह इस प्रदर्शन में शामिल हो सकता है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस पार्टी ने इंडिया गठबंधन की तरफ से सपोर्ट का आश्वासन दिया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ एर्नाकुलम में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रात में ही प्रदर्शन किया। इसी तरह दिल्ली में भी सीएम आवास के बाहर आम आदमी पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

वहीं ईडी की टीम ने केजरीवाल से दोबारा पूछताछ शुरू कर दी है। ED उनसे गवाहों के बयान के आधार पर सवाल कर रही है। इसके लिए लिस्ट बनाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इधर, राहुल गांधी CM केजरीवाल के घर उनके परिवार से मिलने जा सकते हैं। केजरीवाल की रात ED की लॉकअप में कटी। आज केजरीवाल को हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा। पेशी से पहले भी दिल्ली CM का मेडिकल किया जा सकता है। ED केजरीवाल की रिमांड पाने के लिए के प्रयास करेगी। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के CM बने रहेंगे। जेल से सरकार चलाएंगे।