Lally Infosys की बिल्डिंग की फाईल गायब, इंस्पैक्टर दिनेश जोशी को नोटिस जारी

Lally Infosys की बिल्डिंग की फाईल गायब, इंस्पैक्टर दिनेश जोशी को नोटिस जारी

जालंधर, अनिल वर्मा, वरुण अग्रवाल। बीएमसी चौंक स्थित लाली इंफोसिस की इमारत का मामला काफी तूल पकड़ चुका है बिल्डिंग विभाग के एक अधिकारी ने इस इमारत से संबधित रिकार्ड की फाईल को गायब कर दिया है तांकि इस मामले में विभाग के अधिकारी द्वारा की गई मनमानियों का भेद न खुल सके। पुष्ट सूत्रों अनुसार अब इस मामले में बिल्डंग इंस्पैक्टर दिनेश जोशी को नोटिस जारी किया गया है। वहीं दूसरी तरफ शिकायतकर्ता ने निकाय विभाग के डायरैक्टर को लिखित शिकायत भेजी है जिसमें आरोप लगाया गया है कि यह इमारत पूरी तरह से अवैध है लेकिन इस सैक्टर में तैनात रहे पूर्व एटीपी रजिंदर शर्मा तथा बिल्डिंग इंस्पैकटर दिनेश जोशी ने बाईलाज को दरकिनार कर प्राप्टी मालिक को फायदा पहुंचाया है यही नहीं आरोप लगाया गया है कि इस इमारत का कोई भी नक्शा पास नहीं है और सारा निर्माण अवैध है जिसकी जांच के बाद कई तथ्य सामने आएंगे।

कंपाउंडिंग रिपोर्ट बनेगी किसी के गले की फांस

कमिशनर दविंदर सिंह के चार्ज संभालते ही इस मामले की एमटीपी मेहरबान सिंह से रिपोर्ट मांगी गई थी और तुरन्त काम बंद करवाने के लिए आदेश दिया गया था जिसके बाद बिल्डिंग इंस्पैक्टर पाल परनीत ने मौके पर जाकर काम बंद करवाया था मगर आज सारे स्टाफ की चंडीगढ़ स्टेट इंफोरमेशन कमीशन में पेशी थी जिसकी वजह से आज सारा दिन धड़ल्ले से साईट पर काम जारी रहा। जानकारी अनुसार कंपाउडिंग रिपोर्ट में लिखा गया था कि पहली मंजिल पर रिहायशी पार्टिशन की गई है तथा रिहायश ही इस्तेमाल की जाएगी मगर मौके पर पहली मंजिल पर कोई भी पार्टिशन नहीं है और खुले हाल बनाए गए हैं जिसका कारोबारी इस्तेमाल किया जाना है। इसके अलावा दूसरी मंजिल पर भी बड़ा हाल बनाया गया है जिसका कारोबारीकरण किया जा चुका है।

अभी भी अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में चल रहा है इंस्टीच्यूट, सूली पर छात्रों की जान

इस इमारत के करीब 80 फीसदी हिस्से में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है ऐसे में किसी भी अंडर कंस्ट्रक्शन इमारत को बिना कम्पलीशन चालू नहीं किया जा सकता एनकांऊटर न्यूज में खबर प्रकाशित करने के बाद यह खुलासा किया गया था कि यहां मौके पर ट्यूशन सैंटर चलाया जा रहा है। इस बात की पुष्टि निगम के बिल्डंग इंस्पैक्टर पाल परनीत ने भी की है उन्होने कहा कि इस संबधि प्राप्टी मालिक को नोटिस जारी कर दिया गया है।