जालंधर (हर्ष मेहरा)। थाना रामामंडी की पुलिस ने एटीएम बदलकर लोगों को ठगने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान प्रिंस पुत्र महिंदरपाल निवासी नजदीक बिजली घर संतोखपुरा जालंधर के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि उन्हे इंद्र सिंह पुत्र अजीत सिंह लम्मा पिंड ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि पीएनबी बैंक के एटीएम कार्ड से एक अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम बदलकर 10 हजार रुपए निकाल लिए थे। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे चैक कर पता लगाया कि आरोपी संतोखपुरा का निवासी है। पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी प्रिंस को उसके घर से अलग अलग बैंकों के 2 और एटीएम कार्ड बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पहले भी अलग अलग थानों में धोखाधड़ी और एनडीपीएस एक्ट के मामले मामले दर्ज हैं।
इसी तरह एएसआई जसविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी सहित सूर्य एन्कलेव पुल के पास नाकाबंदी के दौरान मनी पुत्र कमल कुमार वासी अम्बेदकर नगर जालंधर को मोटरसाइकिल नंबर पीबी 08 एवाई 5876 मार्का पैशन के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी से चोरी के 2 और मोटरसाइकिल बरामद हए हैं। आरोपी से पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने आशंका है।