पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा ने दी पुलिस को धमकी, कहा- पीठ पर नहीं, बल्कि ललकार कर करेगा वार

पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा ने दी पुलिस को धमकी, कहा- पीठ पर नहीं, बल्कि ललकार कर करेगा वार
पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा ने दी पुलिस को धमकी

अमृतसरः पंजाब में एक बार फिर से गैंगस्टर सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर धमकियां दे रहे है। वहीं अब पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा ने पुलिस को धमकी दी है। दरअसल, एसआई दिलबाग सिंह की बोलेरो में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) लगाकर उड़ाने का षड्यंत्र विफल होने पर पाकिस्तान में बैठा आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा बौखला गया है। उसने पंजाब पुलिस को धमकी एक ईमेल से वेब चेनल के जरिये भेजी गई है।

दिल्ली दरबार वालों के पीछे लगकर अपना नुकसान न कर लेंः रिंदा

रिंदा ने धमकाया है कि आइईडी मामले में कार्रवाई करने और फरार आरोपियों के परिवारों पर दबाव डालने वाले पुलिस अधिकारियों के पते और ठिकाने उससे छिपे नहीं हैं। वह पीठ पर नहीं, बल्कि ललकार कर वार करेगा। रिंदा ने कहा है कि वे दिल्ली दरबार वालों के पीछे लगकर अपना नुकसान न कर लें। दिल्ली वाले उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व सीएम बेअंत सिंह जैसी सुरक्षा नहीं दे सकते। ईमेल में लुधियाना पुलिस के सीआइए स्टाफ-2 के किसी अधिकारी के साथ बातचीत का भी जिक्र है। डीसीपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने इस मामले में किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार किया है।

आइईडी लगाने वाले दीपक ने खोले राज 

उधर, बोलेरो में आइईडी लगाने वाले दीपक ने ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर में रविवार को कई राज खोले हैं। आरोपी ने एक अन्य साथी और फर्जी दस्तावेजों पर सिम बेचने वाले अपने एक साथी का नाम भी बताया है। इस बाबत जिले से जुड़े कुछ इनपुट अमृतसर पुलिस ने लुधियाना पुलिस को भेजे हैं। पता चला है कि दीपक अपने साथी के साथ घटना के बाद कुछ दिन लुधियाना में भी रुका था। बता दें कि, आरोपी की पहचान तरनतारन के रहने वाले दीपक के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर बोलेरो में आइईडी फिट की थी।