सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड:बुलेटप्रूफ गाड़ी में गैंगस्टर लॉरेंस की मानसा कोर्ट में पेशी, देखें वीडियो

पुलिस लॉरेंस से पूछताछ में सिर्फ 2 गैंगस्टरों के नाम और गोल्डी बराड़ के ठिकाने का ही पता उगलवा सकी

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड:बुलेटप्रूफ गाड़ी में गैंगस्टर लॉरेंस की मानसा कोर्ट में पेशी, देखें वीडियो
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड:बुलेटप्रूफ गाड़ी में गैंगस्टर लॉरेंस की मानसा कोर्ट में पेशी

मानसा: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर खरड़ पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मानसा कोर्ट में लेकर आई है। खरड़ पुलिस लॉरेंस को कड़ी सुरक्षा में बुलेटप्रूफ गाड़ी में लेकर आई है। दरअसल, पुलिस को लॉरेंस का 7 दिन का रिमांड मिला था जोकि आज खत्म हो रहा है। हालांकि इस दौरान पुलिस लॉरेंस से पूछताछ में सिर्फ 2 गैंगस्टरों के नाम और गोल्डी बराड़ के ठिकाने का ही पता उगलवा सकी।

दिल्ली में पकड़े शार्प शूटर्स से पूछताछ में हुआ खुलासा 

इसके अलावा दिल्ली में पकड़े शार्प शूटर्स से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आए थे। यह हथियार मूसेवाला की हत्या में शार्प शूटर्स को लीड करने वाले प्रियवर्त फौजी तक पहुंचाए गए थे। हालांकि इस मामले में प्रियवर्त फौजी ने खुलासा किया है कि उसे इस काम के बदले गोल्डी बराड़ ने 4 लाख रुपए दिए थे।

'ऑपरेशन वर्दी' था हत्याकांड का कोड


मूसेवाला के मर्डर का कोड 'ऑपरेशन वर्दी' रखा हुआ था। असल में लॉरेंस के कनाडा बैठे साथी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला को घर में घुसकर मारने की प्लानिंग की थी। इसके लिए पुलिस की वर्दी भी ली गई थी। सूत्रों के मुताबिक पंजाब से लंबी कद-काठी के 3 सिख युवकों को इसके लिए तैयार किया गया था। प्लानिंग यह थी कि पुलिस वर्दी में मूसेवाला के घर में जाकर उसे गोली मारेंगे। हालांकि ऐसा संभव नहीं हो सका।

देखें विडियो