पंजाबः मंत्री फौजा सिंह सरारी का आडियो वायरल, ओएसडी से हो रही सौदेबाजी की बात, सुनें

पंजाबः मंत्री फौजा सिंह सरारी का आडियो वायरल, ओएसडी से हो रही सौदेबाजी की बात, सुनें
पंजाबः मंत्री फौजा सिंह सरारी का आडियो वायरल

कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा ने उठाए सवाए

चंडीगढ़ः स्वतंत्रता संग्रामी, रक्षा सेवाएं, फूड प्रोसेसिंग और बागबानी मंत्री फौजा सिंह सरारी की पांच मिनट 36 सेकेंड का एक कथित सौदेबाजी का आडियो वायरल हुआ है। वह आडियो में अपने ओएसडी से सौदेबाजी की बात करते सुनाई दे रहे हैं। कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने इस वायरल आडियो को ट्वीट कर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। वहीं, दूसरी तरफ मंत्री फौजा सिंह सरारी का कहना है कि यह आडियो एडिट करके वायरल किया गया है।

आडियो में मंत्री का ओएसडी उन्हें फोन करके चाय पी लेने की बात करता है और फिर शर्मा नाम के एक व्यक्ति जिक्र होता है। आडियो में डीएफएससी का भी हक है और उसे भी हिस्सा जाता है, हमने माल पकड़वाना है आदि बातें सुनाई देती हैं। इसे लेकर खैहरा का कहना है कि मंत्री कथित तौर पर कुछ अधिकारियों को फंसाने और फिर उनसे रिश्वत लेने की योजना पर चर्चा कर रहे हैं।

खैहरा ने कहा, यह एक ओपन एंड शट केस है, मान मंत्री को बर्खास्त करें। उन्होंने कहा कि भगवंत मान ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. विजय सिंगला को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करके उनके खिलाफ बहुत सारे सबूत होने का दावा किया था, परंतु अब तक इस बारे में कुछ नहीं बताया और न ही अभियोजन पक्ष ने सिंगला के खिलाफ अदालत में कोई सबूत पेश किया है।

खैहरा ने कहा कि मंत्री सरारी ने तो संदेह के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा है और उनकी आडियो सार्वजनिक हो चुकी है। अगर मान ने सरारी के खिलाफ कार्रवाई न की तो लोगों को विश्वास हो जाएगा कि आप सरकार ने डा. सिंगला के मामले में नाटक किया, ताकि संगरूर लोकसभा उप चुनाव से पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ खुद को सख्त और स्वच्छ छवि वाला पेश किया जा सके।

वहीं, वायरल आडियो को लेकर मंत्री फौजा सिंह सरारी का कहना है कि यह एडिट की गई आडियो है और बिल्कुल गलत है। इसे वायरल करने वाला मेरा दोस्त और ओएसडी है। उसका (ओएसडी) का भतीजा शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और गलत काम करने वाले को छुड़वाना मंत्री की ड्यूटी नहीं है।