केजरीवाल की मीटिंग में गायब विधायकों को लेकर हुआ खुलासा

नई दिल्लीः दिल्ली की सियासत में वीरवार का दिन उठापटक भरा रहा। राज्य की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने वीरवार 11 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई थी। कहा जा रहा था कि आप के कई विधायकों से पार्टी का संपर्क नहीं हो पा रहा है और पार्टी को डर है कि कहीं भाजपा आप सरकार में तोड़फोड़ करने की कोशिश न करे। इसलिए यह बैठक बुलाई गई है, लेकिन बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद ही इस मसले पर तस्वीर साफ हो गई।

सभी विधायकों से हुआ संपर्क

केजरीवाल ने मीटिंग शुरू होने के करीब 40 मिनिट बाद बताया गया कि सभी विधायकों से संपर्क हो गया है। विधायक दल की बैठक में आप के 53 विधायक पहुंचे। बताया गया कि एक की विधायक रास्ते में हैं। वहीं 8 विधायक इस समय दिल्ली से बाहर हैं। जो विधायक दिल्ली से बाहर हैं, उनमें सतेंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और राम निवास गोयल भी शामिल हैं। मनीष सिसोदिया का आज हिमाचल दौरा है तो वहीं राम निवास गोयल अमेरिका में हैं।

- बैठक में 53 विधायक पहुंचे, 1 रास्ते में हैं तो वहीं 8 विधायक दिल्ली से बाहर हैं।

- केजरीवाल के आवास पर होने वाली बैठक में अब तक 50 आप विधायक पहुंच गए हैं।

- आप विधायक अतिशी मार्लेना ने आरोप लगाया है कि बीजेपी दिल्ली की सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। हमारे विधायकों को पैसे का ऑफर दिया जा रहा है और उन्हें धमकी दी जा रही है। दिल्ली के डिप्टी सीएम को भी धमकी दी गई है। यह पहली कोशिश नहीं है। इससे पहले भी बीजेपी ऑपरेशन लोटस की कोशिश कर चुकी है, लेकिन वे हमेशा विफल हुए हैं।

- केजरीवाल के आवास पर हो रही बैठक में पहुंचे तिमारपुर से आप विधायक दिलीप पांडेय ने दावा किया है कि 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश हुई. उन्होंने कहा कि ईडी इस मामले में जांच करे कि इन 40 विधायकों को तोड़ने के लिए 20 करोड़ के हिसाब से 800 करोड़ कहां से आए?

ध्यान भटकाने के लिए नौटंकी कर रही AAP- कपिल मिश्रा

-मनीष सिसोदिया जी की चोरी पकड़ी गयी, अब ध्यान भटकाने के लिए AAP रोज़ नयी नौटंकी करती है

-जिस सरकार के उपमुख्यमंत्री शराब माफिया के हाथों बिक चुके हो वहाँ MLA बिकने ख़रीदने की बातें सिर्फ़ तमाशा है।

-क्या सिसोदिया हिमाचल की जनता को बताएँगे वो शराब माफिया के हाथों कितने में बिके ?