एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पाँचवें दिन ऊना महाविद्यालय के कैडेट ने प्वाइंट 22 राइफ़ल से साधे निशाने

एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पाँचवें दिन ऊना महाविद्यालय के कैडेट ने प्वाइंट 22 राइफ़ल से साधे निशाने
ऊना /सुशील पंडित: छठी हि.प्र. ( I ) कंपनी एनसीसी ऊना के पाँचवें दिन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना के सीनियर कैडेट ने प्वाइंट 22 राइफ़ल से निशाने साधे, वही प्रातः काल सभी कैडेट को आयुष विभाग द्वारा योग अभ्यास करवाया गया जिस में कैडेट को योग आसन्न का अभ्यास करवाया और जीवन में योग करने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है व सेहत के लिए योग करना अवश्य है।

इस मौक़े पर कर्नल एम बी वानखेड़े, सूबेदार यादविंदर, सूबेदार सुनील, कार्यालय अधीक्षक बिपिन शर्मा, क्लर्क रमन कुमार, हवलदार संजीव कुमार, हवलदार शैल सिंह, हवलदार भूपिन्दर हवलदार अजय, हवलदार विकास, एएनओ कैप्टन अश्विन कुमार, फस्ट अफसर कमलजीत सिंह, सेकंड अफ़सर सुरेश कुमार, सेकंड अफ़सर पम्मी, सेकंड अफ़सर संजय कुमार, थर्ड अफ़सर ललित मोहन मौजूद रहे। आयुष विभाग की ओर से डाक्टर किरण शर्मा, डॉ राजेश शर्मा, डॉ नीरज आदि मौजूद रहे।