जालंधर: दिन-दिहाड़े चायपत्ती के बहाने दुकानदार से नगदी छिनकर फरार हुए लुटेरे

चायपत्ती लेने के बहाने आए दो लुटेरे दुकानदार से नगदी छीनकर हुए फरार

जालंधर: दिन-दिहाड़े चायपत्ती के बहाने दुकानदार से नगदी छिनकर फरार हुए लुटेरे
जालंधर: दिन-दिहाड़े चायपत्ती के बहाने दुकानदार से नगदी छिनकर फरार हुए लुटेरे

जगराओं, (वरुण): पंजाब सरकार के लिए राज्य में बढ़ रहा क्राइम बड़ी चुनौती बनता दिखाई दे रहा है। रोजाना राज्य के अलग-अलग जिलों में क्राइम की वारदातें सामने आ रही है। वहीं अब ताजा मामला जगराओं के कस्बा हठूर से सामने आया है। जहां दिनदहाड़े किराने की दुकान पर चायपत्ती लेने के बहाने आए दो लुटेरे दुकानदार से नगदी छीनकर फरार हो गए। घटना की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें चोरों की तस्वीरें भी सामने आई है। 

लुटेरों ने चायपत्ती लेने के बहाने दिया वारदात को अंजाम

एएसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि जगराज सिंह निवासी पत्ती अराइयां हठूर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी यहां किराना की दुकान है। सुबह 10:40 के करीब उसकी दुकान पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लड़के आए, जिनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के करीब होगी। दुकान पर आकर दोनों कहने लगे कि उन्हें दो किलो चायपत्ती दे दो।

शिकायतकर्ता ने उन्हें चाय पत्ती के पैकेट दे दिए। उन्होंने उसे दो हजार का नोट देकर चाय पत्ती के पैसे काटने के लिए कहा। दुकानदार दो हजार का नोट लेकर गले में से 1600 रुपए निकाल कर उन्हें देने ही लगा था। इसी दौरान उनमें से एक लड़के ने उसके हाथ से दो हजार का नोट और उन्हें वापस देने के लिए निकाले हुए 1600 रुपए छीन लिए। जब दुकानदार ने उनका विरोध किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिस कारण वह डर गया और पीठे हट गया।

3600 रुपए की नगदी लेकर फरार हुए लुटेरे 

दोनों लड़के उससे 3600 रुपए की नगदी और चाय पत्ती के पैकेट छीनकर बाइक लेकर फरार हो गए। इस सबंध में जगराज सिंह के बयान पर दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ थाना हठूर में मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसआइ ने कहा कि आरोपितों की सीसीटीवी कैमरे में फुटेज नजर आ रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।