Jalandhar: Aryan Academy का Licenced Suspend

Jalandhar: Aryan Academy का Licenced Suspend

RS Global Immigration कंपनी को शोकाज नोटिस जारी

जालंधर (वरुण)। पंजाब सरकार से वीजा कंस्लटैंट यानि वीजा परामर्श केटेगरी का लाइसैंस लेकर लाखों रुपए की वीजा डील करने वाली ट्रैवल एजैंसी आर्यन्स एकेडमी एक बार फिर विवादों में लौट आई है। विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप झेल रहे आर्यन एकेडमी के संचालक अनिल शर्मा को एडीसी के सामने लिखित झूठ बोलना आज महंगा पड़ गया। जिलाधीश ने आर्यन एकेडमी का लाइसेंस अगले आदेशों तक रद्द कर दिया है। 

एडीसी को तसल्ली बख्श जवाब न देने पर हुई कार्रवाई

मिली जानकारी के मुताबिक आर्यन एकेडमी के संचालक अनिल शर्मा ने एक विज्ञापन जारी किया था। जिसमें उसने जिस दफ्तर के पते पर यह विज्ञापन जारी किया था उस दफ्तर का उसके पास लाइसेंस नहीं था, जबकि जिस दफ्तर का उसके पास लाइसेंस है उसका पता कुछ ओर था। इस मामले को लेकर डीसी की ओर संचालक अनिल शर्मा को जवाब तलब के लिए बुलाया गया। जिसका वह तसल्ली बख्श जवाब एडीसी को दे नहीं पाए। इसी वजह से डीसी ने आर्यन academy का लाइसेंस रद्द कर दिया । 

गौरतलब है कि उक्त आर्यन अकादमी के मालिक अनिल शर्मा उस समय भी विवादों में आया था जब उसने यूक्रेन में इमीग्रेशन क्लियर करने तक की बातें कह कर भोले भाले बच्चों को कथित तौर पर बहकावे में लेकर ठगा था, जबकि सच्चाई कुछ और ही थी और नतीजतन बच्चे यूक्रेन जाकर फंस गए थे। उस समय भी आर्यन अकादमी चर्चा में रही थी जब प्रदर्शनकारियों ने अकादमी दफ्तर के बाहर तथा संबंधित थाने में प्रदर्शन किया था। यह एकेडमी ठगी के मामलों में काफी शुमार रही है। जिसके कारण खबरों की सुर्खियों में आने के बाद आज सरकार की ओर से कड़ा संज्ञान लिया गया। 

RS Global Immigration कंपनी को शोकाज नोटिस जारी

वहीं दूसरी ओर बस स्टैंड के निकट  रंजीत नगर में ट्रैवल एजेंसी का दफ्तर चलाने वाली आरएस ग्लोबल इमिग्रेशन कंपनी पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने आरएस ग्लोबल कंपनी के मालिक सुख चैन सिंह राही के शोकाज नोटिस जारी कर दिया है। दरअसल, सुख चैन सिंह राही के पास ट्रेवल एजेंसी और कंसल्टेंसी का लाईसेंस है।

 कंपनी के मालिक राही ने बिना IELTS का लाइसेंस हासिल किए ही IELTS प्रशिक्षण देने का प्रचार शुरू कर दिया जबकि इसके लिए अलग से लाइसेंस फीस देकर अनुमति लेकर काम करने का प्रावधान है। इस वजह से प्रशासन ने शोकाज यानि कारण बताओ नोटिस जारी किया है।