सावधान! किसानों ने नेशनल हाईवे किया जाम, पुलिस ने जालंधर-अमृतसर रूट किया डायवर्ट, देखें वीडियो

सावधान! किसानों ने नेशनल हाईवे किया जाम, पुलिस ने जालंधर-अमृतसर रूट किया डायवर्ट, देखें वीडियो
सावधान! किसानों ने नेशनल हाईवे किया जाम

कुरूक्षेत्रः मंडियों में धान की आवक जोर पकड़ चुकी है किंतु सरकार ने अभी तक सरकारी खरीद शुरू नहीं की है। जिस कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। शाहाबाद किसान रैस्ट हाउस में भाकियू (चढ़ूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी की अध्यक्षता में किसान सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने दिल्ली-जालंधर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है। धान की सरकारी खरीद शुरू करवाने को लेकर किसानों ने हल्ला-बोल कर शाहाबाद में जीटी रोड को जाम कर दिया है।

किसानों द्वारा किए गए हाईवे जाम के बाद पुलिस जालंधर और अमृतसर से जाने वाले लोगों के लिए पुलिस ने जीटी रोड से रूट को डायवर्ट कर दिया है। अंबाला और दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया है। किसानों ने बैरीकेड तक तोड़ दिए हैं और जम कर हंगामा कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

जाम लगने से दोनों और बड़ी संख्या में वाहन फंस गए जिस कारण राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बता दें कि इससे पहले किसानों ने मीटिंग कर सरकार को 22 तारीख तक खरीद शुरू करने का अल्टीमेटम दिया था। जिसके बाद सरकार द्वारा कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया गया। जिसके विरोधस्वरूप आज भाकियू (चढ़ूनी) के बैनर किसान शाहाबाद स्थित ऊधम सिंह मैमोरियल ट्रस्ट में इकट‍्ठा हुए और जीटी रोड को जाम कर दिया।