ज्योति किरण निर्मला निकेतन में  लगा दंत जांच शिविर

ज्योति किरण निर्मला निकेतन में  लगा दंत जांच शिविर
दो दर्जन बच्चों के दांत पाए गए खराब
बददी/सचिन बैंसल : पी एंड जी जिलेट उद्योग ने  भोजिया डेंडल कालेज की मद्द से ज्योति किरण निर्मला निकेतन में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें स्कूल में पढऩे वाले 90 बच्चों और उनके अभिभावकों की दांतों की जांच की गई। जांच में 40 छात्र ऐसे पाए गए जो कभी भी अपनी जीभ साफ नहीं करते थे। इसके अलावा दर्जन छात्रों के दांत में कीड़े लगे पाए गए। जिनके ट्रीटमेंट के लिए उन्होंने अस्पताल में जाने को कहा गया। 
ज्योति किरण निर्मला निकेतन के निदेशक मिस मैरी और कोडिनेटर मिस सुमित्रा ने बताया कि डेंटल कालेज के डॉ. अभिजीत अवस्थी और डॉ. कुलदीप कौर ने शिविर में छात्रों और उनके अभिभावकों की जांच की। चिकित्सकों ने  चिकित्सकों ने बच्चों के दांतों को साफ सुथरा रखने के लिए सुझाव दिए, तथा उनको सुबह शाम ब्रश करने के लिए ।  प्रोत्साहित किया जिलेट कंपनी के सुजीत यादव के नेतृत्व मेे विजय, देव, सुरेश, सरवन, स्नेहलता और ममता ने शिविर को सफल  बनाने में सहयोग किया।