कृषि विभाग आत्मा परियोजना के अधिकारियों ने कुठारवीत में लगाया प्रशिक्षण शिविर 

कृषि विभाग आत्मा परियोजना के अधिकारियों ने कुठारवीत में लगाया प्रशिक्षण शिविर 
ऊना/सुशील पंडित : भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्वति के अंतर्गत विकासखंड हरोली में कृषि विभाग आत्मा परियोजना के अधिकारियों द्वारा किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कुठारवीत पंचायत में लगाया। खंण्ड तकनीकी प्रबंधक अंकुश शर्मा ने बताया की सभी किसानो को खेती के चार स्तंभ बीजामृत जीवामृत, बापसा, आच्छादन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सब्ज़ियों में आने वाली बीमारियों और कीटों की प्राकृतिक तरीक़े से रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई।
इस शिविर में रासायनिक खेती  के धरती, वातावरण ओर शरीर पर नुक़सान व साथ ही सहायक तकनीकी प्रबंधक दविन्द्र कौर ने किसानों को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन के लिए प्राकृतिक खेती व  देशी गाय के गुणों से भी अवगत करवाया और प्राकृतिक खेती अपनाने की सलाह दी । शिविर में ट्रेनर अमित देवव्रत मनीष व पूजा काजल ने किसानों को प्राकृतिक खेती  में भागीदारी गारंटी योजना (PGS) के अंतर्गत पंजीकरण ओर किसानों को इससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी । इस मौके पर ट्रेनर किसान वीना, नीलम व सुनीता ने किसानों को जीवामृत बीजामृत के वारे में जानकारी दी।