इस शेयर ने दिया एक मिनट में 139 करोड़, प्रति घंटा 8300 करोड़ का मुनाफा

इस शेयर ने दिया एक मिनट में 139 करोड़, प्रति घंटा 8300 करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली: बीता शुक्रवार शेयर बाजार और आईटी कंपनियों के निवेशकों के लिए बेहद खास रहा है। क्योंकि टेक्नोलॉजी शेयरों में आई जबरदस्त तेजी के चलते निफ्टी और सेंसेक्स ने रिकॉर्ड स्तरों को छू लिया। दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद इंफोसिस का शेयर 8 फीसदी तक चढ़ गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरे कारोबारी सत्र के दौरान इंफोसिस के निवेशकों को हर मिनट में 1 अरब 39 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा हुआ।

किसी भी आम निवेशक को यह आंकड़ा हैरान कर सकता है लेकिन यह सच है। इंफोसिस के शेयर में तेजी की वजह से एक ही दिन में कंपनी का मार्केट कैप 50,000 करोड़ से ज्यादा बढ़ गया। आइये जानतें हैं कि निवेशकों को मिनट दर मिनट और हर घंटे कैसे बंपर मुनाफा हुआ। इंफोसिस के शेयरों में तेजी की वजह बनी कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे। 

दरअसल वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.3% घटकर 6,106 करोड़ रुपए रहा। लेकिन इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान को संशोधित कर 1-2.5 प्रतिशत से 1.5-2 प्रतिशत कर दिया। 

इसके अलावा कंपनी ने बेंगलुरु स्थित सेमीकंडक्टर डिजाइन सर्विस प्रोवाइडटर इनसेमी का करीब 280 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

इंफोसिस का शेयर 11 दिसंबर को 1494.20 रुपए के स्तर पर क्लोज हुआ। लेकिन तिमाही नतीजे आने के बाद 12 दिसंबर को इंफोसिस का शेयर तगड़े उछाल के साथ 1562 रुपए के स्तर पर खुला और इंट्रा डे में 1618 रुपए का हाई लगाया। शेयर 8 फीसदी की तेजी के साथ 1615 रुपए के स्तर पर क्लोज हुआ।

इंफोसिस के शेयरों में शुक्रवार को आई तूफानी तेजी के कारण कंपनी का मार्केट कैप 501374064524 रुपए बढ़ा। किसी कंपनी की मार्केट कैप यानी बाजार पूंजीकरण की गणना, मार्केट में उपलब्ध कुल शेयरों के साथ मौजूदा भाव से मल्टीप्लाई करने पर निकलती है।

NSE की साइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इंफोसिस के कुल इश्यू शेयरों की संख्या 4,15,04,47,554 है। गुरुवार को इंफोसिस का शेयर 1494.20 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था तब कंपनी का मार्केट कैप (4,15,04,47,554 x 1494.20) 6201598735186.8 रुपए था, यानी 6 लाख 20 हजार करोड़ से ज्यादा। शुक्रवार को जब इंफोसिस का शेयर 1615 रुपए के स्तर पर बंद हुआ (4,15,04,47,554 x 1615) तो कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 6702972799710 रुपए हो गया।

अब अगर इंफोसिस के शेयर के गुरुवार और शुक्रवार के मार्केट कैप के आंकड़ों की तुलना करें तो (6702972799710 – 6201598735186.8) अंतर का आंकड़ा 501374064524 यानी 50,000 करोड़ से ज्यादा बैठता है।

वहीं, निवेशकों को हुई 501374064524 की कमाई कारोबार के 6 घंटों में हिसाब लगाएं तो प्रति घंटे का मुनाफा 8300 करोड़ से ज्यादा बैठता है। इसके अलावा, हर एक मिनट में इंफोसिस के शेयर ने निवेशकों को 1 अरब 39 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर दिए।