दयाल स्वीट्स में पार्टी के दौरान महिला का पर्स चोरी

दयाल स्वीट्स में पार्टी के दौरान महिला का पर्स चोरी

मौज मस्ती में पर्स का ध्यान कौन रखे


ऊना/सुशील पंडित: यदि आप किसी पार्टी में जा रहे हैं तो अपना पर्स संभाल कर रखें। खुशी के मौके जब लोग आनंद में होते हैं। फिक्र से दूर बिना सचेत हुए नाच गाने में मग्न होते हैं तभी चोर हाथ साफ कर लेते हैं। रक्कड़ कॉलोनी में ऊना के जाने माने रेस्त्रां दयाल स्वीट्स में ऐसी ही एक घटना हुई है जिसमें महिला को 5 लाख रूपए की चपत लग गई। हरोली का एक परिवार लोहड़ी के दिन दयाल स्वीट्स में अपने बेटे की जन्मदिन पार्टी मना रहा था। सब खुशियों में डूबे थे। तभी बर्थडे ब्वाय की चाची का पर्स चोरी हो गया। अपने भतीजे की पार्टी में गए बेअंत सिंह पुत्र अजीत सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी के पर्स में तीन लाख रूपए कैश और दो लाख रूपए के गहने थे। पर्स किसने चुराया अभी तक पता नहीं चल पाया है।सदर थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 454 और 380 के तहत मामला दर्ज होने के बाद पुलिस दयाल स्वीट्स के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चोरों की पहचान में जुट गई है। हालांकि पुलिस बार बार यह चेतावनी भी देती रहती है कि विवाह व पार्टियों में गहने और कैश की संभाल सचेत होकर करनी चाहिए। वरना रंग में भंग पड़ जाता है।