सड़क कब्जा कर रेहड़ी लगाने वाले पर केस

सड़क कब्जा कर रेहड़ी लगाने वाले पर केस
ऊना/सुशील पंडित: यदि आप सड़क घेरकर रेहड़ी फड़ी लगाते हैं तो सावधान हो जाएं। पुलिस आपके विरुद्ध मामला दर्ज कर सकती है। रविवार को चिंतपूर्णी बाजार में मोगा सराय के पास एक रेहड़ी वाले ने सड़क घेरकर अपनी दुकान सजा रखी थी। जिससे पैदल आने जाने वाले और सड़क पर वाहनों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। अक्सर वहां जाम की स्थिति उत्पन हो जाती थी। चिंतपूर्णी पुलिस ने रविवार को जब ऐसी ही रेहड़ी सड़क पर खड़ी देखी तो उसके मालिक राम निवास पुत्र द्वािका दास वासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के विरुद्ध सार्वजनिक मार्ग को रोकने, आने जाने में बाधा उत्पन करने और अपने कब्जे से लोगों की जान को खतरे में डालने चोट पहुंचाने के हालात पैदा करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 283 के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।