मजदूरों को हक दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगेः उप्पल

मजदूरों को हक दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगेः उप्पल

चंडीगढ़/प्रवेशः आम आदमी पार्टी नेता रंजीत उप्पल आज,  मोरनी खंड वन विभाग के तहत काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों से मिलने के लिए पहुंचे। जानकारी देते हुए रंजीत उप्पल ने बताया कि मोरनी खंड वन विभाग के तहत कार्यरत लगभग 350 दिहाड़ी मजदूर ऐसे है, जो वन विभाग में ठेकेदारी प्रथा के तहत काम करते हैं। तीन- चार वर्ष बीत चुके हैं, इनको अभी तक भविष्य निधि (प्रोविडेंट फंड) नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र शर्मा, रूपलाल, लालसिंह, बलवंत सिंह,परमेश्वर दत्त और अन्य कई मजदूरों ने अपना दुखड़ा बयान करते हुए बताया कि, कई मजदूर तो ऐसे हैं जिन्हें काम करने के उपरांत दिहाड़ी नहीं मिली। इसको लेकर संबंधित ठेकेदार से बातचीत की। ठेकेदार ने आश्वासन दिलाया कि अधिकारियों से बात करके उनके खाते में भविष्य निधि की राशि जल्द ही ट्रांसफर कर दी जाएगी, और जो मजदूरी बाकी है उसका भी निपटारा जल्दी ही कर देंगे।

रंजीत उप्पल ने वहां मौजूद दिहाड़ी मजदूरों को आश्वासन दिलाया कि यदि उनकी मजदूरी और भविष्य निधि की राशि ना प्राप्त हुई तो इसको लेकर वह उपायुक्त से मिलेंगे और लिखित रूप में उनके संज्ञान में समस्या को लेकर आएंगे। इस मौके पर उनके साथ बड़ी शेर से डॉ लज्जाराम अत्री, पंच प्रतिनिधि कमल किशोर, जीवन शर्मा, राजकुमार शर्मा, गौरव शर्मा, आप नेता ईश्वर सिंह कैप्टन अमरजीत सिंह,पंडित विश्वनाथ मौजूद रहे।