पंजाबः कार से अवैध शराब की पेटियों सहित चालक काबू

पंजाबः कार से अवैध शराब की पेटियों सहित चालक काबू

चंडीगढ़/प्रवेशः पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध रूप से सप्लाई की जा रही शराब को जब्त किया है। टीम ने अवैध शराब की कुल 46 पेटियां चंडीगढ़ के फेज-2 से जब्त की हैं। इन पेटियों में विभिन्न ब्रांड की शराब थी और ये हिमाचल नबर की एक कार में रखीं हुईं थीं। वहीं इस कार्रवाई में टीम ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान हरियाणा के जिला पंचकूला के रहने वाले बलविंदर के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के फेज-2 में यह अवैध शराब पकड़ी गई है। डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के एएसआई राजेश कुमार अपनी टीम के साथ सोमवार को सुबह करीब साढ़े 7 बजे फेज-2 के नजदीक पेट्रोलिंग कर रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान जब एएसआई राजेश कुमार फेज-2  पहुंचे तो सूचना मिली कि हिमाचल नंबर की एक कार में शराब की पेटियां मौजूद हैं जो कि अवैध रूप से सप्लाई की जा रही हैं। इसी सूचना के आधार पर एएसआई राजेश कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल एक्शन मोड में आए उस कार को धर दबोचा 

बता दें कि, टीम ने जब कार को रोका और पूछताछ की तो आरोपी बलविंदर पहले आनाकानी करता दिखा। हालांकि, बाद में टीम ने कार की चेकिंग करते हुए अवैध शराब की 46 पेटियां जब्त कर लीं। इस दौरान जब टीम ने बलविंदर से शराब का कोई लाइसेंस/परमिट दिखाने के लिए कहा तो वह नहीं दिखा पाया। जिसके बाद टीम ने मामले में आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत कारवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया।