फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी

फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी

पर्यटकों के लिए फिर रास्ता हुआ बंद 

रोहतांगः हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आया है। रविवार को कुल्लू और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी रहा। ऑरेंज अलर्ट के बीच 13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा में 15, कोकसर में 5, सिस्सू में 2 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है। अटल टनल रोहतांग के आसपास, सोलंगनाला, बारालाचा, शिकुंला पास, छितकुल और अन्य चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है। सोमवार को पूरे प्रदेश में भारी से भारी बारिश, बर्फबारी का रेड अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 20 और 21 फरवरी को बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 22 और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 24 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा।

जिला किन्नौर में रविवार दोपहर के बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। इससे जिले का न्यूनतम तापमान माइनस से नीचे लुढ़क गया है। जिले के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों छितकुल और रक्षम में ताजा बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है तो वहीं निचले इलाकों में बारिश हो रही है। सोमवार के रेड अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों और आम लोगों को बर्फीले और संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी है। रविवार को कुल्लू, मनाली, शिमला समेत प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाए रहे। इससे कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। किसान व बागवान बारिश व बर्फबारी के इंतजार में हैं। साल 2024 में एक बार ही अच्छी बर्फबारी हुई है जो सेब की फसल के लिए नाकाफी है। बारिश-बर्फबारी होने से प्रदेश के किसानों और बागवानों को फायदा होगा।

अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर और सोलंगनाला में दोपहर बाद से बर्फबारी के चलते अटल टनल पर्यटकों के लिए फिर बंद हो गई है। हालांकि, आपातकाल हालात में ही सोलंगनाला से आगे फोर बाई फोर वाहन भेजे जा रहे हैं। अटल टनल के आसपास लगभग 9 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हो गई है। प्रशासन ने अटल टनल की ओर गए पर्यटकों को दोपहर बाद मनाली की ओर भेजना शुरू किया। धुंधी, सोलंगनाला में भी बर्फबारी के दौर शुरू हो गया है। निचले इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा तो देर रात मनाली में भी बर्फबारी शुरू होने की संभावना है। मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि टनल के आसपास भारी बर्फबारी के कारण पर्यटक वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। उन्होंने पर्यटकों व आम लोगों से अपील की है कि मौसम की स्थिति देखकर ही यात्रा करें।