सम दृष्टि क्षमता विकास की वैठक आश्रय स्कूल देहलां में संपन्न

सम दृष्टि क्षमता विकास की वैठक आश्रय स्कूल देहलां में संपन्न

ऊना/ सुशील पंडित : सम दृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल ( सक्षम) जो की दिव्यांगों के साक्षक्तिकरण हेतु समर्पित एक राष्ट्रीय संगठन है की हिमाचल इकाई की बैठक स्थानीय आश्रय स्कूल देहलां में आज संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय अभय परगना जी  जो की सक्षम के राष्ट्रीय सह सचिव हैं तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी विश्वनाथ जी ( उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री) जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेश ऐरी अध्यक्ष मानव अधिकार प्रकोष्ठ ऊना द्वारा की गई।


बैठक में सक्षम हिमाचल के अध्यक्ष श्री तिलक राज वर्मा, सचिव राजीव कुठियाला, महिला प्रमुख श्रीमती स्वाति बंसल, उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र विशिष्ट भी सम्मिलित हुए। इसके अलावा कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, की इकाइयों के प्रधान एवं सचिव भी उपस्थित रहे।


अपने उद्बोधन में स्वामी विश्वनाथ जी ने दिव्यांगों के प्रति समर्पण की भावना से कार्य करने के निर्देश दिए तथा हिमाचल के प्रत्येक जिला में सक्षम की इकाई गठन करने की घोषणा की। मुख्य अतिथि माननीय अभय जी ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि ब्लॉक स्तर पर सभी दिव्यांगों का सम्मेलन करके सक्षम को उनके और सरकार के सुविधाओं के बीच एक कड़ी का कार्य करना है ताकि प्रत्येक दिव्यांग स्वावलंबन की तरफ बढ़े। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में दिव्यांग सहायता केंद्र खुलने चाहिए तथा उसके लिए सक्षम के प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रयत्न चाहिए । हमारा सच्चा कार्य यही है कि दिव्यांगों के बीच जाकर उनकी हर प्रकार की समस्याओं का निदान करना है हमारी भावना होनी चाहिए और उन्हें सरकार की तरफ से चलाई जा रही कार्यकारी स्कीमों के बारे में अवगत कराया जाए ताकि वह उसका लाभ ले सकें।


इस बैठक में ऊना जिला के शम्मी जैन ( सदस्य), अश्विनी कालिया सचिव), अनिल कालिया, कमल किशोर जिलाध्यक्ष, जय सिंह राणा, डॉ महेंद्र सिंह ( ज्वालाजी), डॉ प्रतिमा (कथोग) एवं सुश्री नेहा कालिया, सुश्री आशी शर्मा जीबी सम्मिलित हुई।