बद्दी वाले जस्सी का गाना कॉमन मैन हुआ रिलीज

बद्दी वाले जस्सी का गाना कॉमन मैन हुआ रिलीज

महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से जुझते आम आदमी की कहानी है कॉमन मैन 

गाने को लिखने और गाने का बस इतना मकसद सरकार के कानों तक पहुंचे आम आदमी की आवाज : जस्सी 


बददी/ सचिन बैंसल : इस मुलख दे माड़े सिस्टम दी नित आम बंदे नु मार पेंदी, न कोई फर्क हकूमत नु एह किथे साडी सार लेंदी। कुछ ऐसे ही बोलों के साथ साल के आखरी दिन 4 बजे बद्दी वाले जस्सी का गाना कॉमन मैन 4 बजे यू ट्यूब चैनल बद्दीवुड स्टुडियो पर रिलीज किया गया। सिस्टम की कमियों, महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार जैसे ज्वलंत मुदों के बीच पिसते आम आदमी के दर्द को जस्सी का गाना कॉमन मैन बयान करता है। आम आदमी, गरीब मजदूर के दर्द को लिखकर सन्तुष्टि मिलने की सोच रखने वाले जस्सी इससे पहले भी अपने गानों के माध्य्म से सिस्टम पर हमला बोल चुके हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए लेखक व गायक जस्सी ने बताया कि उनका गाना कॉमन मैन आम आदमी की दुख दर्द की बयान करता है। वह आम आदमी जो आजादी के 76 साल बाद भी महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसी कुरीतियों का गुलाम है और इस गुलामी से उसे न तो कोई सरकार बाहर निकाल रही है और न ही कोई राजनेता। जस्सी ने कहा कि आज भी हम बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम है। 2 वक़्त की रोटी के लिए आम आदमी को जदोजहद करनी पड़ती है। उनका ये ऑडियो गाना कॉमन मैन उसी आम आदमी को समर्पित है जो रोज इस गंदे सिस्टम की वजह से कहराता है और उसके इस दर्द इस तकलीफ को सुनने वाला कोई नहीं। सड़क पर पड़े गड्ढों से हादसे में अपनों को खोने का दर्द, महंगाई की मार से परिवार के लिए दो वक़्त की रोटी न जुटा पाने का दर्द, रिश्वत न पैसे न होने पर काम न होने का दर्द, ऐसे दर्द रोज कहीं न कहीं दम तोड़कर रह जाते हैं जिनकी दर्द की टीस सरकारों तक पहुंच ही नहीं पाती। 

जस्सी ने कहा के इस गाने को लिखने और गाने बस यही मकसद है के आम आदमी की आवाज सरकार के कानों तक पहुंचे। जस्सी ने बताया के कॉमन मैन गाने को मैन 4 बजे यू ट्यूब चैनल बद्दीवुड स्टुडियो पर रिलीज किया गया। उन्होंने देश और प्रदेश के लोगों से गुहार लगाई है के इस गाने को एक बार जरूर सुने ओर शेयर करें। कहीं न कहीं इस गाने के बोल आम आदमी को अपनी आवाज अपना दर्द लगेगा। जस्सी ने कहा के इससे पहले भी लोगों ने उनके गानों को प्यार दिया है। उन्हें पूरी उम्मीद है के उनका यह गाना कॉमन मैन लोगों के दिलों को छुएगा और आम आदमी की दर्द की टीस सरकार के कानों तक पहुंचेगी।