बेकाबू मर्सिडीज कार का कहर, मौ'त

बेकाबू मर्सिडीज कार का कहर,  मौ'त

मोहाली : एयरपोर्ट रोड पर एक तेज रफ्तार मोहाली नंबर की मर्सिडीज कार ने आधी रात कहर मचा दिया। बेकाबू कार सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी। इस दौरान दुकान में सो रहे युवक की कार की चपेट में आने मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रकाश कुमार 35 के रूप में हुई। कार के वैलून तक खुल गए। कार सवार मौके से फरार होने में कामयाब रहे। वहीं, जब पुलिस क्षतिग्रस्त कार को उठाने आई तो लोगों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान गाड़ी उठाने आई क्रेन पथराव कर दिया। लोगों का आरोप था कि पहले कार चालक को पकड़ा जाए। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पता चला है कि यह हादसा रात सवा दो बजे के करीब है। चाय और परांठे की दुकान लगाने वाला प्रकाश सिंह वहीं पर सो रहा था।

इस दौरान बेकाबू कार उसकी दुकान में जा घुसी। कार ने साथ लगते हास्य कलाकार जसपाल भट्‌टी के स्कूल की दीवार को नुकसान पहुंचा है। इस दौरान कार चलाने वाले वाले मौके से फरार हो गए। जबकि प्रकाश कार के नीचे फंसा हुआ था। आसपास रहने वाले वाले लोगों का कहना है कि जब हादसा हुआ तो जैसे बंब फटने का धमाका होता है उस तरह की आवाज आई। फिर सभी लोग इकट्‌ठे हो गए तो कार दिखी। जिसकी लाइटे चल रही थी। वहीं, सुबह जैसे ही पुलिस वाले कार उठाने आए तो लोगों ने हंगामा कर दिया। उनकी दलील थी कि पुलिस उचित तरीके से काम नही कर रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 15 दिन पहले ही प्रकाश सिंह के घर पर बेटे का जन्म हुआ था। उसने अपने बेटे का चेहरा भी नहीं देखा था।

उसने कुछ दिनों बाद बिहार घर जाना था। ऐसे में परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। यह पहली बार ऐसा नहीं कि इस तरह का हादसा एयरपोर्ट रोड हुआ है। इससे पहले भी कई लोगों की हादसों में जान जा चुकी हैं। वहीं एयरपोर्ट रोड पर हादसों को रोकने के लिए स्पीड लिमिट तय है। वहीं, चंडीगढ़ की तर्ज पर राउंड अबाउट बनाए जा रहे हैं। ताकि लोग तेजी से गाड़ी न चलाए। मृतक के जीजा मनजीत सिंह ने बताया कि 18 साल से प्रकाश दुकान चला रहा था। जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो वह दुकान पर पहुंचे। फिर प्रकाश को निकालकर अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि कार काफी तेज थी। उसके बैलून तक खुल गए थे। पुलिस का कहना है कि सारी कार्रवाही चल रही है।