म्यूजिक बंद करना भाई को पड़ा भारी, उतारा मौत के घाट

म्यूजिक बंद करना भाई को पड़ा भारी, उतारा मौत के घाट

सतनाः मध्य प्रदेश के सतना में एक पारिवारिक समारोह के दौरान दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। कार्यक्रम के दौरान म्यूजिक बंद करने पर छोटा भाई इस कदर आग बबूला हुआ कि उसने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसे एक पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है।

मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक पारिवारिक समारोह में म्यूजिक बंद करने और नाचने से रोकने पर एक व्यक्ति ने अपने भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है।

अधिकारी ने बताया कि कोठी थाना क्षेत्र के मौहार गांव में शुक्रवार रात हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी राजकुमार (30) को गिरफ्तार कर लिया है। कोठी पुलिस थाने के प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने बताया कि राजकुमार के भाई राकेश (35) ने अपने घर पर एक समारोह आयोजित किया था, जिसके दौरान साउंड सिस्टम पर म्यूजिक बजाया जा रहा था। छोटे भाई ने म्यूजिक बंद करने को लेकर बवाल करना शूरू कर दिया।

उन्होंने कहा, जिसकी हत्या की गई है उसने म्यूजिक को बंद करवा दिया था जबकि आरोपी नाचना चाहता था। बताया कि भाइयों के बीच इसी बात को लेकर बहस हुई और गुस्से में आकर राजकुमार ने राकेश पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बड़े भाई की हत्या के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग गया। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया जहां वो हत्या करने के बाद छिपा हुआ था। अधिकारी ने कहा, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया गया है।