मामूली से कहासुनी पर पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने युवक को दी दर्दनाक मौत

मामूली से कहासुनी पर पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने युवक को दी दर्दनाक मौत

इंदौर। इंदौर के विजय नगर थाना इलाके में शनिवार रात पेट्रोल पंप पर युवकों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान बदमाशों ने एक युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम गौरव था और वह छिंदवाड़ा का रहने वाला था। गौरव इंदौर से इंजीनियरिंग कर रहा था. उसके पिता सेना में पदस्थ हैं. घटना की जानकारी मिलते ही वह इंदौर के लिए रवाना हो गए।

जानकारी के मुताबिक, रात में गौरव और उसके दोस्त की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. इसके बाद सभी दोस्त तीन चार गाड़ियों से सयाजी होटल के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे. यह सभी जन्मदिन के बाद झांकी देखने राजवाड़ा जा रहे थे. इस बीच जब गौरव पेट्रोल भरवा रहा था तो उसका वहां मौजूद अन्य युवकों से विवाद हो गया. विवाद में नौबत मारपीट तक पहुंच गई और बदमाशों ने गौरव को घेरकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. गौरव की जांघ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू के वार होने से वह बुरी तरह घायल होकर वहीं ढेर हो गया. यह देख बदमाश भाग निकले. वहीं गौरव को उसके साथी उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी खंगाले। इसमें मामूली विवाद होता नजर भी आया, लेकिन इसमें गाड़ी का नंबर और हमलावर का हुलिया नजर नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों द्वारा किए गए डिजिटली पेमेंट के बारे में जानकारी मांगी। इसमें मिले नंबर के आधार पर पुलिस ने बाणगंगा इलाके से दो संदेहियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर अन्य आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी है कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।