दर्दनाक हादसाः आवारा कुत्तों के आतंक में फंसी बच्ची की हुई मौ'त

दर्दनाक हादसाः आवारा कुत्तों के आतंक में फंसी बच्ची की हुई मौ'त

चंडीगढ़ः मनीमाजरा में आवारा कुत्तों का आतंक इन दिनों काफी बढ़ गया है। कुत्ते अक्सर राह चलते लोगों पर हमला कर देते हैं। इसी बीच खबर आई है कि डॉग अटैक से सहमी बच्ची को पैनिक अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। बच्ची तीसरी क्लास की छात्रा थी। दरअसल, मनीमाजरा के चूड़ियां वाला मोहल्ला में 10 वर्षीय जसमीत घर के पीछे पार्क में खेल रही थी। इस दौरान 7 से 8 कुत्तों का झुंड उसके पास आया और आपस में लड़ने लगा। कुत्तों के लड़ रहे इस झुंड में जसमीत फंसकर सहम गई। इस दौरान उसे पैनिक अटैक आया और उसकी इस हादसे में मौत हो गई। 

वहीं पीड़ित परिवार ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने कहा कि कई बार इलाके के लोगों ने डॉग अटैक की शिकायत भी की थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। उनकी बेटी पर भी कुत्तों ने हमला किया था। बच्ची को इसी कारण पैनिक अटैक आ गया और सदमे से उसकी मौत हो गई।

बता दें, आवारा कुत्तों से इन दिनों चंडीगढ़ के लोग काफी ज्यादा परेशान हैं। हाल ही में कुत्तों ने 10 लोगों को अपना शिकार बना लिया है। जिसके बाद लोगों ने नगर निगम पर सवाल उठाए है। चंडीगढ़ के सेक्टर 35 में पिछले 8 दिनों में लावारिस कुत्तों ने 10 लोगों को निशाना बनाया है। इसके बावजूद भी नगर निगम ने डॉग्स पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की।