सकेतड़ी मंदिर में शिव भक्तों का लगा तांता, लाखों श्रद्धालुओं ने टेका माथा, देखें वीडियो

सकेतड़ी मंदिर में शिव भक्तों का लगा तांता, लाखों श्रद्धालुओं ने टेका माथा, देखें वीडियो

पंचकूला (अजीत झा) : महाशिवरात्रि पर्व की बात करे तो हर साल देशभर के मंदिरों में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता हैं क्योंकि हिन्दुओं के आराध्य भगवन शिव के प्रति लोगों की आस्था हैं जिसके मध्यनजर शिवरात्रि के शुभ अवसर पर छोटे से बड़े मंदिरों में लाखों की तादाद में श्रद्धालुगण भगवान शिव की शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और अपनी मनोकामना मांगते हैं। तो वही बात करे पंचकूला स्थित प्राचीन शिव सकेतड़ी मंदिर की तो हर वर्ष मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भव्य आयोजन किया जाता हैं, ताकि श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन कर सके। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर एनकाउंटर टीवी पंचकूला से पत्रकार अजीत झा और उनकी टीम ने सकेतड़ी मंदिर में विशेष कवरेज की।

इस मौके पर सकेतड़ी मंदिर कमेटी के प्रधान केडी शर्मा से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा की गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ हैं। महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर कमेटी ने पूरे प्रबंध किये हैं 300 क्विंटल दूध, 60 क्विंटल बेर केले और हर तरह के फल रखे गए ताकि शिव भगत प्रसाद ग्रहण कर सके। 12 बज के 1 मिनट पर मंदिर के कपाट खुल गए थे तभी से श्रद्धालुगण  भगवान शिव के दर्शन करने लाखों की संख्या में आ रहे हैं।

प्रधान शर्मा ने कहा इसमें सबसे बड़ा सहयोग पंचकूला प्रशासन एवं पुलिस का अहम सहयोग रहा लोग सुचारु रूप से दर्शन कर रहे। करीब 300 पुलिस कर्मी तैनात किये गए जबकि मंदिर कमेटी के 900 वॉलन्टियर तैनात किये गए हैं। ताकि श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन कर सके। तो वही श्रद्धालुगणों ने कहा मंदिर कमेटी द्वारा बहुत ही भव्य आयोजन किया गया हैं। हमने बड़े ही शांतिपूर्वक भगवान शिव की पूजा अर्चना की और जल चढ़ाया।