चंडीगढ़ः कोरोना को लेकर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

चंडीगढ़ः कोरोना को लेकर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

चंडीगढ़ः देश भर में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर डराने लगी है। संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है। ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन के हेल्थ विभाग ने एक बार फिर से एडवाइजरी जारी कर दी है। प्रशासन ने शहरवासियों को कोरोना के संभावित खतरे के बीच भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की हिदायत दी है। प्रशासन ने कहा है कि लोग कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर(CAB) की सख्ती से पालना करें। प्रशासन ने कहा है कि लोग भीड़ और तंग जगहों पर मास्क पहन कर रखें।

वहीं डॉक्टरों, पैरामेडिक्स एवं अन्य हेल्थकेयर वर्कस समेत अटेंडेंट्स को भी हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट्स में भी मास्क पहनने को कहा है। इसके अलावा छींकने और खांसते समेत रुमाल से नाक और मुंह ढंकने को कहा है। टिश्यू पेपर्स को इस्तेमाल के तुरंत बाद बंद डस्टबिन में डालने की भी एडवाइजरी दी गई है। इसके अलावा लगातार साबुन से हाथ धोते रहने, एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से हाथ रब करने को भी कहा गया है।

इसके अलावा कहा गया है कि सांस की तकलीफ होने पर ज्यादा लोगों के संपर्क में न आएं। बुखार, कफ और सांस की दिक्कत में डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर से मिलने पर मास्क पहने रखें और नाक तथा मुंह अच्छे से ढंके रखे। कोविड के लक्षण नजर आने पर टेस्टिंग जरूर करवाएं। वहीं प्रशासन ने कहा है कि भीड़ वाली जगहों में जाने से बचना चाहिए। आंखों, नाक और मुंह पर बार-बार हाथ न लगाए। पब्लिक प्लेस पर न थूकें।