नेहरियां में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिवर का हुआ समापन

नेहरियां में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिवर का हुआ समापन
ऊना/सुशील पंडित: जकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेहरियां में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिवर का समापन मुख्यातथि के रूप में सेवानिवृत प्रिंसिपल असीम धीमान ने किया। जबकि इस मौके पीआर विशेष रूप से मेजवान स्कूल के प्रिंसिपल बलदेव कुमार उपस्थित रहे। मुख्यतिथि सेवानिवृत प्रिंसिपल असीम धीमान ने अपने संबोधन में उपस्थित स्वयंसेवियों को एनएसएस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई। उन्होंने कहा की ऐसे शिविरों के आयोजनों से ही विद्यार्थियो में आपसी मेलजोल और भाईचारे को भावना उत्पन होती है। इस मौके पर एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी अरुण कुमार एवम नीलम कुमारी ने इस सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि आरएस दौरान स्कूल परिसर की साफ सफाई की गई और स्कूल की कायरियों में फूल , हर्बल प्लांटस एवम स्कूल की टैंकियों को भी साफ किया और इस दिन मुख्य अध्यापक जोगिंदर पाल धीमान ने एनएसएस वालंटियर को नैतिक शिक्षा एवम उसके मूल्यों के बारे में जानकारी और एनएसएस के महत्व के बारे मे अवगत करवाया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल बलदेव कुमार,एनएसएस अधिकारी अरुण कुमार , नीलम कुमारी एवम स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।