जालंधरः अकाली उम्मीदवार महेंद्र केपी के नामाकंन के दौरान हुआ भारी हंगामा, देखें Live

जालंधरः अकाली उम्मीदवार महेंद्र केपी के नामाकंन के दौरान हुआ भारी हंगामा, देखें Live

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर आज कांग्रेस-भाजपा और अकाली दल के नेताओं द्वारा नामाकंन भरा गया। वहीं अकाली नेता महेंद्र केपी के नामाकंन भरने के दौरान पुषविंदर सिंह द्वारा जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान पुषविंदर सिंह ने बीबी को लेकर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इन नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए कोई उम्मीदवार नहीं मिला और यह लोग पंथक की बात कर रहे है। इस दौरान अकाली नेताओं के साथ पुषविंदर का विवाद हो गया और जमकर हंगामा हुआ। वहीं दोनों पक्षों में विवाद बढ़ता देखकर पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। 

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पुष्विंदर ने कहा कि पंथ इन लोगों का है। उन्होंने कहा कि पहले ये बताए कि यह लोग पंथक पार्टी के है। उन्होंने कहाकि पंथक की बात करते है, इन लोगों ने गोलक खा लिया। इस दौरान पुष्विंदर ने आरोप लगाए है कि चिट्टे को पंजाब में ये लोग लेकर आए है। आरोप है कि गुरु साहिब की बेअदबी इन लोगों द्वारा की गई है और अब यह पंथक पार्टी बता रहे है। इस दौरान पुष्विंदर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बीबी जागीर कौर ने आरोप लगाए है कि बाकी सभी पार्टियों के उम्मीदवार चोर है और उनका उम्मीदवार सच्चा है। पुष्विंदर का आरोप है कि बीबी जागीर कौर द्वारा कहा गया है वह पंथक पार्टी है।

इस दौरान पुष्विंदर ने कहा कि उसने इस बात को लेकर उनसे पूछा कि वह कौन- सी पंथक पार्टी से है। जिसको लेकर विवाद हो गया। पुष्विंदर ने कहाकि वह तो डीसी दफ्तर में देखने आए कि मेला किस चीज का लगा है। इस दौरान पुष्विंदर ने कहा कि अगर उसने अपनी कौम के बारे में उनसे 4 सवाल पूछ लिए तो क्या यह बदतमीजीती है। उन्होंने कहा कि अगर यह बदतमीजी है तो वह हर व्यक्ति को करनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहाकि इन्हीं की पार्टी ने बेअदबी करके बाद में गुरुद्वारा साहिब में माफी भी मांगी।