पंजाबः नामांकन को फॉर्म लेकर पत्नी के साथ डेढ़ घंटा इंतजार करते रहे रवनीत बिट्टू, जानें मामला 

पंजाबः नामांकन को फॉर्म लेकर पत्नी के साथ डेढ़ घंटा इंतजार करते रहे रवनीत बिट्टू, जानें मामला 

लुधियानाः लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्‌टू के नामाकंन भरने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आज बिट्टू आज डीसी दफ्तर में नामांकन के लिए पहुंचे हैं, लेकिन नामांकन से जुड़े कागजात लेकर उनका समर्थक एक घंटे बाद भी नहीं पहुंचा। बिट्टू के नामांकन फॉर्म लेकर अपनी पत्नी समेत डीएम दफ्तर में बैठे इंतजार कर रहे हैं।​​​​​​ इसके लिए ​बिट्टू ने आप सरकार पर आरोप लगाया है उनके फॉर्म को कैंसिल करवाने की साजिश हो रही है। बिट्‌टू ने कहा, 'मुझ पर करोड़ों का कर्ज चढ़ा दिया, कोठी खाली करने का आदेश भी देर रात आया है। मैं बेअंत सिंह का पोता हूं। किसी से नहीं डरता।' इस दौरान बिट्टू ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार दोबारा आने पर लंदन बैठे राघव चड्ढा को पकड़ेंगे और जेल में डालेंगे। बता दें कि आज बिट्टू ने नामाकंन भरने के दौरान पूर्व सीएम विजय रुपाणी, विजय सांपला सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए।