पंजाबः अकाली दल के उम्मीदवार अनिल जोशी के साथ नामाकंन भरने पहुंचे मजीठिया, देखें वीडियो

पंजाबः अकाली दल के उम्मीदवार अनिल जोशी के साथ नामाकंन भरने पहुंचे मजीठिया, देखें वीडियो

भाजपा-आप और कांग्रेस पर मजीठिया ने जमकर साधे निशाने

अमृतसरः लोकसभा चुनावों को लेकर आज पंजाब भर में नेता अक्षय तृतीय पर नामाकंन भरने के लिए पहुंच रहे है। वहीं शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार अनिल जोशी भी आज नामाकंन भरने के लिए डीसी दफ्तर की ओर रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया भी मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए मजीठिया ने बताया कि वह नामाकंन के दौरान अनिल जोशी के साथ पहुंचे कार्यकर्ताओं का धन्यावाद किया। वहीं उन्होंने कहा कि गुरु नगरी में गुरु साहिब के बताए हुए नक्शे कदम पर चलने वाला लोगों को लीडर चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरु नगरी में अब तक जितने भी नेता आए है, उनमें से सबसे ज्यादा सेवा अनिल जोशी ने निभाई है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा में जो नेता डटकर बात को रखें और पीएम मोदी की आंखों में आंखें डालकर मुद्दों को रख सके ऐसा अनिल जोशी जैसा लीडर लोगों को चाहिए। वहीं आप पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि लोग डर रहे है इनके शहरों में लगे पोस्टर को लेकर। मजीठिया ने सीएम मान को लेकर कहा कि जो नेता कह रहा था ज्यादा से ज्यादा पंजाब में स्कूल खोले जाएंगे। मजीठिया ने कहाकि सीएम मान ने स्कूल तो ज्यादा खोले नहीं लेकिन शराब के ठेके ज्यादा खोल दिए। उन्होंने कहा महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए नहीं दिए गए।

पंजाब के लोगों के साथ किए गए वादों से आप सरकार पीछे रही है। वहीं औजला को लेकर कहा कि वह एक प्रोजैक्ट बता दें जो उन्होंने किया हो। वहीं भाजपा के विरोध को लेकर कहा कि 400 पार वालों को कैंडिडेट नहीं मिल रहा, वहीं 13-0 पार करने वालों को कैंडिडेट नहीं मिल रहा। वहीं अनिल जोशी ने कहाकि नामाकंन भरने से पहले वह गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होने आए है। जिसके बाद वह अब आर्शीवाद लेकर नामाकंन भरने के लिए जा रहे है। वहीं अनिल जोशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहाकि भाजपा उम्मीदवार अफसर होने के चलते लोगों को दबके मार रहा है। उन्होंने कहाकि लोगों को प्यार चाहिए, प्यार से ही लोगों का दिल जीता जाता है।