बीबीएन में कोहरे का कहर

बीबीएन में कोहरे का कहर

सुबह व शाम वाहन चलाने में आ रही दिक्कत
 
बददी/सचिन बैंसल: जिले का मैदानी क्षेत्र बीबीएन घने कोहरे की चपेट में आ गया है। सुबह व शाम को बहुत ज्यादा समस्या है। वाहन चालक लाइट जला कर वाहन चला रहा है। बद्दी का न्यूनतम 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा। कोहरे के चलते सुबह व शाम को ठंड काफी पड़ रही है। घने कोहरे से बीबीएन का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र में प्रभावित हुआ है। दिन के समय कुछ देरी के लिए यहां पर मौसम साफ होता है और सांय चार बजे के बाद वापस कोहरा जा जाता है।कच्चा माल दो से तीन दिन देरी से पहुंच रहा है। हालांकि अभी तक कोई भी उद्योग कच्चा माल न मिलने पर प्रभावित नहीं हुआ है। वहीं यहां के तैयार माल भी निर्धारित स्थान पर देरी से पहुंच रहा है। कोहरे के चलते ट्रक धीमी गति से चल रहे है जिससे ट्रक संचालकों पर भी इसका असर दिखाई है।राजस्थान के जयपुर व पूरे यूपी में कोहरा छाया हुआ है। 600 किमी सफर पहले 150 लीटर में एक ट्रक तय करता था अब वहां 30 से 40 लीटर डीजल अतिरिक्त लग रहा है। 

बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि घने कोहरे के चलते जहां पर तैयार सामान समय पर नहीं पहुंच पा रहा है वहीं कच्चा माल भी दो से तीन दिन देरी से पहुंच रहा है। वहीं ट्रक यूनियन के महासिचव दिनेश कौशल ने बताया कि कोहरे से सबसे अधिक मार ट्रक संचालकों को पर पड़ रही है। कोहरे के चलते वाहन धीमी गति से चल रहे है जिससे डीजल की अधिक खपत हो रही है।