हिमोत्कर्ष परिषद का 49वां वार्षिक समारोह फरवरी 2023 में होगा आयोजित

हिमोत्कर्ष परिषद का 49वां वार्षिक समारोह फरवरी 2023 में होगा आयोजित

ऊना/सुशील पंडित: हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद की सामान्य सभा की बैठक परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर की अध्यक्षता में रविवार को ऊना मुख्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में हिमोत्कर्ष परिषद का 49वां वार्षिक समारोह फरवरी 2023 में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 
बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने कहा कि हिमोत्कर्ष परिषद का 49वां वार्षिक समारोह फरवरी 2023 में आयोजित किया जाएगा। इसमें उत्तरी भारत की पांच विभूतियों को राष्ट्रीय एकात्मकता पुरस्कारों से तथा हिमाचल प्रदेश की तीन विभूतियों को हिमाचलश्री पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।

वार्षिक समारोह में जिला ऊना के दसवीं कक्षा के विभिन्न स्कूलों के टॉपर्स को भी छात्रवृति, मैडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा ऊना जिला की 10 नर्सिंग की मेधावी छात्राओं को भी नकद स्कॉलरशिप प्रदान किए जाएंगे। वार्षिक समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया। उन्होंने कहा कि 27 नवंबर रविवार को ऊना के होटल सुविधा पैलेस में सुबह 11 बजे अमोदनी विधवा राशन वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिला भर से चयनित 64 विधवाओं को तीन-तीन माह के राशन के रुप में 2250 रुपए मूल्य प्रत्येक का राशन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमोत्कर्ष परिषद समाजसेवा के विभिन्न प्रकल्पों को लगातार चला रही है। परिषद के नियमित सेवा प्रकल्पों में ऊना मुख्यालय पर रोटरी गली में चल रहा हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर रहा है। यहां पर छात्राओं को कटिंग टेलरिंग व ड्रैस मेकिंग के अलावा फैशन डिजाईनिंग व कम्पयूटर एप्लीकेशन के हॉबी कोर्सिज करवाए जा रहे है।

इस संस्थान में बच्चों को कौशल विकास भत्ते का लाभ भी दिया जाता है। इसके अलावा परिषद की एंबुलेंस सेवा भी ऊना जिला के लोगों को लाभान्वित कर रही है। हर माह 25 से 30 रोगी हिमोत्कर्ष एंबुलेंस सेवा से लाभान्वित हो रहे है। हिमोत्कर्ष परिषद के अन्य नियमित प्रकल्पों में विधवा महिलाओं को राशन वितरण तथा मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृतियां प्रदान करना शामिल है। जबकि परिषद द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन किया जाता है। वहीं जरुरतमंद रोगियों को भी आर्थिक मदद प्रदान कर उपचार में सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिषद इस वर्ष 10 ऐसे गंभीर रोगों से पीडि़त रोगियों को प्रतिमाह एक हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान करेगी, जोकि आर्थिक तौर पर कमजोर हो।

उन्होंने परिषद के सभी सदस्यों को सेवा के नियमिति प्रकल्पों में अपना योगदान पूर्ववत जारी रखने का भी आहवान किया। बैठक में परिषद के सहाहकार एचआर वशिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्ण लाल शर्मा, प्रदेश महासचिव डा. रविंद्र सूद, ठाकुर यशपाल सिंह, नरेश सैनी, उपाध्यक्ष प्रो. बीके शर्मा, जिला ऊना के अध्यक्ष करणपाल मनकोटिया, नैरचौक मंडी शाखा के अध्यक्ष योगिंद्र वालिया, सीता राम वर्मा, हिमोत्कर्ष कार्यकारिणी सदस्य कृष्णपाल शर्मा, अशोक ऐरी, कर्नल डीपी वशिष्ट, डा. जागृति दत्ता, रविंद्र डोगरा, शेषपाल सिंह ठाकुर, रमा कंवर, मुनिंद्र अरोड़ा, बलदेव डोगरा, रविंद्र मैहता व अन्य सदस्य उपस्थित थे।