छात्रों को सिखाए नशे से दूर रहने के गुण

छात्रों को सिखाए नशे से दूर रहने के गुण

“न्यु एनजेल आईटीआई पेखुवेला” के छात्रों व अध्यापकों ने की “ आई डिसाइड” कैंपेन की शुरुआत

ऊना/ सुशील पंडित: नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत आज “न्यु एनजेल आईटीआई पेखुवेला” में नशे के खिलाफ छात्रों को जागरुक किया गया। इसमें 80 छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान छात्रों और अध्यापकों ने नशे के खिलाफ “ आई डिसाईड” कैंपेन के जरिए नशे के “न” और जिंदगी को “हां” कहा। इस दैरान नशा मुक्त अभियान की ब्लॉक कोर्डिमेटर समाक्षी धीमान ने छात्रों को नशे के बारे में सांइटिफिक तरीके से बताया। इसमें उन्होनें बताया कि कैसे नशा हमारे शरीर और दिमाग पर असर करता है। और किस तरह से हमारा शरीर नशे के प्रभाव से धीरे – धीरे खत्म हो जाता है।

उन्होंने बताया नशा पीढ़ीयों को किस तरीके से खत्म कर देता है। समाक्षी ने बताया कि कैसे छोटे से नशे से इंसान शुरुआत करके बड़े नशों तक पहुंच जाता है, जिससे उसका पूरा जीवन तबाह हो जाता है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त ऊना बनाने के लिए हमें एकजुटता दिखानी पड़ेगी। लेकिन इसके लिए ऊना के युवाओं का सहयोग जरुरी है। युवा इस देश का भविष्य हैं वो चाहें तो देश को तरक्की की ओर ले जा सकते हैं। इस दौरान छात्रों को बताया गया कि ऊना में नशा मुक्त अभियान ऊना के तहत एक रील कॉनटेस्ट शुरु किया जा रहा है।

छात्र चाहें तो इसमें भाग ले सकते हैं। और लोगों को नशे से दूर रखने के लिए तरह – तरह से सोशल मीडिया पर अपने वीडियो मैसेज से लोगों को नशे के खिलाफ संदेश दे सकते हैं। इसे साथ ही छात्रों को बताया गया कि अगर कोई नशे का आदी हो गया है तो कैसे उसको वापिस लाया जा सकता है। शपथ भी ली। इस कार्यशाला में आईटीआई के प्रिसिंपल सहित अन्य अध्यापकों ने भी भाग लिया।