पंजाब : SMO से परेशान होकर नर्स ने की आत्महत्या

पंजाब : SMO से परेशान होकर नर्स ने की आत्महत्या

लुधियाना : एक नर्स के सुसाइड का मामला सामने आया है। मृतक नर्स के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमे मृतक नर्स ने SMO सहित 6 से 7 लोगों के नाम लिखे है। SMO नीलम पर आरोप है कि वह उसे दफ्तर में कई घंटे खड़ा करके जलील करती थी। मृतक नर्स का नाम अमनदीप कौर है। 

वह पिछले 27 साल से सेहत विभाग में काम करती थी। करीब 5 महीने पहले अमनदीप की प्रमोशन बतौर नर्सिंग हुई  अमनदीप सीएचसी अस्पताल पक्खोवाल में तैनात थी। बताया जा रहा है कि वह पिछले 5 महीने से मानसिक तौर पर परेशान थी। मृतक नर्स के पति जगतार सिंह ने कहा कि वह पीएयू में बतौर मकैनिक काम करता है। अमनदीप के साथ उसकी शादी करीब 23 साल पहले 18 फरवरी 2001 को हुई थी।

अमनदीप अपने पीछे दो बेटे अनंतजोत सिंह और अजीमजोत को छोड़ गई है। आज सुबह अमनदीप दोनों बेटों के साथ घर पर मौजूद थी। वह बच्चों से कहकर गई कि वह पहली मंजिल पर मशीन में कपड़े धोने जा रही है। कुछ देर जब मशीन चलने और अमनदीप की  आवाज नीचे नहीं आई, तो अनंतजोत उसे देखने गया। अमनदीप पंखे के साथ फंदा लगाकर लटक रही थी।