आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, 2 गैंगस्टर काबू

आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, 2 गैंगस्टर काबू

चंडीगढ़ः अपराधियों को पकड़ने गई चंडीगढ़ पुलिस पर फायरिंग करने की सूचना प्राप्त हुई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस की ऑपरेशन सेल की टीम इंस्पेक्टर अमनजोत की अगुवाई में ट्रैप लगाकर अपराधियों को पकड़ने गई थी। इसी दौरान सामने से फायरिंग की गई। मौके पर पुलिस ने दो अपराधियों को दबोच लिया है। जानकारी के मुताबिक सुखना लेक के पीछे गोल्फ क्लब टर्न के पास फिरोजपुर के गगन जज गैंग से जुड़े मेंबर ने चंडीगढ़ पुलिस पर फायरिंग कर दी। खुशक़िस्मती से फायरिंग में चंडीगढ़ पुलिस की टीम बच गई।

मामले में सेक्टर 26 थाने में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान फिरोजपुर के दिलदीप उर्फ लस्सी और शिवा के रुप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि दिलदीप दो मर्डर केसों में शामिल है। वहीं शिवा पर एक हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। दिलदीप से 32 बोर की 1 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। वहीं शिवा से एक देसी पिस्टल और 3.15 बोर के 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस दोनों अपराधियों से हथियारों का सोर्स पता लगाएगी और इनकी संभावित अपराध को लेकर प्लानिंग के बारे में भी जानकारी जुटाएगी।

बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इन अपराधियों की चैकिंग के दौरान जब पुलिस पार्टी उनके पास पहुंची तो उनमें से एक ने पिस्टल निकाल पुलिस पार्टी पर एक राउंड फायरिंग कर दी। वहीं जब वह दूसरा राउंड फायरिंग करने लगा तो पिस्टल लॉक हो गई। ऐसे में एकदम कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सेल की टीम ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।

जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन सेल को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि पुरानी आपराधिक वारदातों में शामिल और फिरोजपुर के गगन जज गैंग के साथ जुड़े दो अपराधी सुखना लेक के पिछली तरफ मौजूद हैं। वह गैंगस्टर्स से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्त हैं। पुलिस को पता चला था कि वह किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसके तहत पुलिस ने काबू करने के लिए वहां पर गई थी।