नशा मुक्त उना अभियान को लेकर उपमंडल अधिकारी बंगाणा ने "ब्लॉक टास्क फोर्स" अधिकारियों के साथ की बैठक 

नशा मुक्त उना अभियान को लेकर उपमंडल अधिकारी बंगाणा ने "ब्लॉक टास्क फोर्स" अधिकारियों के साथ की बैठक 
"आइ डिसाइड" कैम्पेन से जुड़ेंगेसभी कर्मचारी, छात्र, टीचर, अविभावक  

हर घर दस्तक अभियान* में निभायेगी आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता अहम रोल"डोर टू डोर" होंगा संवाद -एसडीएम 

ऊना/ सुशील पंडित: नशा मुक्त ऊना अभियान की मासिक बैठक बंगाणा ब्लॉक में एसडीएम सोनू गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे पिछले महीने में हुए कार्यों पर बात हुई और आगे क्या कार्य होने है उन पर चर्चा की गई जिसमे हर घर दस्तक अभियान जो बंगाणा ब्लॉक की बाकी 24 पंचायत रह गई है उनमें हर घर दस्तक अभियान शुरू होगा जिसमे हर घर तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता मिलकर इस अभियान का संदेश और जनता को जागरुक करेगी की अगर नशे से सबंधित कोई समस्या है l

तो नशा मुक्त ऊना अभियान के हेल्पलाइन नंबर 9418064444 पर कॉल करके नशे से सबंधित कोई को जानकारी ले सकते हैl नशा मुक्त ऊना अभियान द्बारा मेरा फ़ैसला नाम का अभियान चलाया जाएगा जिसमे सभी सरकारी कर्मचारी, प्रिंसीपल, सभी अध्यापक, छात्र और अभिभावक इस अभियान में जुड़ेंगे और नशे के खिलाफ़ एकजुटता का अपना सन्देश वीडियो के माध्यम से जनता तक पहुंचाएंगे।

इस अवसर पर नशा मुक्त ऊना अभियान के प्रोग्राम अधिकारी सतपाल रणावत, बीएमओ थाना कलां नरेश कुमार, सीडीपीओ रूपेश कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी विवेक कुमार, ब्लाक अधिकारी सुनील दत्त, पंचायत सब इंस्पेक्टर विजय कुमार, केंद्रीय विद्यालय बंगाणा के प्रिंसीपल गिरीश कुमार सभी कालेज और आईटीआई के नोडल अधिकारी आदि मौजूद रहे l