स्वास्थ्य मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर सतपाल सत्ती ने लिया तैयारियों का जायजा

स्वास्थ्य मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर सतपाल सत्ती ने लिया तैयारियों का जायजा

डॉ राजीव सहजल 24 अगस्त को करेंगे संतोषगढ़ अस्पताल जनता को समर्पित: सत्ती

ऊना/सुशील पंडित: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने गत दिवस संतोषगढ़ में अधिकारियों एवं नगर परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके 24 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल के प्रस्तावित दौर को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि डॉ राजीव सहजल अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान 24 अगस्त को संतोषगढ़ में 30 बैड क्षमता के अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। 

सत्ती ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को उसके घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि पशुपालकों की सुविधा के लिए 62 लाख संतोषगढ़ पशु चिकित्सालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है। संतोषगढ शहर की पेयजल योजना के सुधारीकरण के लिए 80 लाख रुपए की लागत से दो बड़े जल भण्डारण टैंकों का निर्माण किया जा रहा है। जबकि शहर में सीवरेज के कार्य पर 22.74 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं।

सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि संतोषगढ़ ब्वायज़ स्कूल के मैदान में जाने के लिए विद्यार्थियों को सड़क पार करनी पड़ती है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस स्कूल के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा ताकि बच्चे बिना किसी भय के सड़क पार करके मैदान में जा सकें। यहां लगभग पौने दो करोड़ रुपये से स्टेडियम का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।

सतपाल सत्ती ने इसके पश्चात ग्राम पंचायत बनगढ़ के अंतर्गत मोहल्ला पुखरू में जनसमयाएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक तक मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं जैसे सामाजिक सुरक्षा पैंशन, सहारा योजना, हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सहित अन्य योजनाओं का पात्र लोगों का लाभ लेने का आहवान किया। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सतपाल सत्ती का धन्यवाद किया गया। 

इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, नगर परिषद संतोषगढ़ की अध्यक्षा निर्मला देवी, उपाध्यक्ष रजनीश चब्बा, शहरी इकाई अध्यक्ष राजेश प्रभाकर, उपाध्यक्ष बलराम चब्बा, शहरी इकाई महामंत्री महेश चब्बा, शहरी इकाई एससी मोर्चा अध्यक्ष बुधराम, शादी लाल सह प्रभारी, उपप्रधान युवा मोर्चा ऊना मंडल मयंक मिंकू, परमजीत शर्मा व सुदर्शन पुरी,  डॉ सिद्धू, एसडीओ पीडब्ल्यूडी अरविंद, बनगढ़ के पूर्व प्रधान सतीश कुमार तथा पूर्व उपप्रधान सुनील कुमार व राकेश कुमार, पवना कुमारी, सोमनाथ, मीना कुमारी, सौरव, अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।