हरोली व भदौड़ी में  पागल कुत्ते के काटने से एक व्यक्ति समेत 10 पशु जख्मी 

हरोली व भदौड़ी में  पागल कुत्ते के काटने से एक व्यक्ति समेत 10 पशु जख्मी 
बीडीसी सदस्य प्रेम ओजला ने निशुल्क उपचार बारे दिया ज्ञापन 

 ऊना/सुशील पंडित: विधानसभा के हरोली के हरोली ब भदौड़ी गांव के 10 पशुओं को  पागल कुत्ते ने बहुत बुरी तरह से काट लिया। जिससे एक  व्यक्ति व पशु जख्मी हो गए हैं। इनका निशुल्क उपचार के लिए ज्ञापन दिया गया है। पंचायत समिति सदस्य ब पूर्व पंचायत प्रधान प्रेम सिंह औजला ने बताया कि गांव भदौड़ी के एक व्यक्ति 42 साल के ब 5 भैंस ब 2 गाय और हरोली की 3 गाय को पागल  कुत्ते द्वारा पशुशाला में घुसकर काट लिया। जिस बारे सूचना मिलने पर प्रेम सिंह औजला ने तुरंत पशु चिकित्सा अधिकारी हरोली डॉक्टर निखिल ठाकुर, फार्मासिस्ट हरोली मुकेश धीमान, फार्मासिस्ट भदौड़ी विजय राव को सूचित किया जिसपर पशुओं को पहली खुराक समय रहते दे दी गई।

पंचायत समिति सदस्य प्रेम सिंह औजला ने पशु चिकित्सालय हरोली को पत्र लिखकर सभी 10 पशुओं को बकाया प्रति पशु 4 डोज के हिसाब से 40 डोज डोज समय पर लगाने की मांग की ताकि लाईलाज बीमारी का समय रहते इलाज हो सके और लोगों के कीमती जानवरों का बचाब हो सके। पशु चिकित्सा अधिकारी हरोली डॉ निखिल ठाकुर ने बताया कि प्रेम सिंह औजला द्वारा सूचित करने के पश्चात् बाकी बची डोज का इंतजाम रात 8 बजे वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ऊना द्वारा कर दिया गया। डॉ निखिल ठाकुर ने कहा कि ये बीमारी लार से आगे बढ़ती है न कि पशु के दूध से इसलिए समय पर दवाई की खुराक देने से पशु का दूध पीने से कोई नुक्सान नहीं होगा बशर्ते लोगों को समय पर डोज लगवा लेनी चाहिए।

पंचायत समिति सदस्य ब पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान भदौड़ी प्रेम सिंह औजला ने कहा बाकि कि बची खुराकों को वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ भट्टी ब पशु चिकित्सा अधिकारी हरोली द्वारा उपलब्ध करवाने पर, अब समय पर पशुओं का उपचार हो सकेगा। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य ब पूर्व प्रधान प्रेम सिंह औजला, पशु चिकित्सा अधिकारी हरोली डॉ निखिल ठाकुर, फार्मासिस्ट मुकेश धीमान, विजय राव, प्रिंस चौधरी,  इंद्रजीत सिंह बैंस आदि उपस्थित थे।