सत्ती ने कुठारखुर्द में महिलामंडल भवन के सुधारीकरण कार्य का किया लोकार्पण

सत्ती ने कुठारखुर्द में महिलामंडल भवन के सुधारीकरण कार्य का किया लोकार्पण

ऊना/सुशील पंडित: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत कुठार खुर्द में 6.50 लाख रुपये की लागत से पूर्ण किए गए महिलामंडल भवन के सुधारीकरण कार्य का लोकार्पण किया। सुधारीकरण कार्य के तहत भवन में शौचालयों का निर्माण किया गया जबकि बरामदे में टाईल्स और परिसर में पेवरज़ ब्लॉक लगाए गए। 

इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश के हर गांव में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ आधारभूत ढांचों को मजबूत करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुठारखुर्द में 14वें वित्तायोग के तहत विभिन्न विकास कार्यां पर 14.50 लाख रुपये खर्च किए गए हैं जबकि 15वें वित्तायोग के तहत 6.50 लाख रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं। इसके अलावा मनरेगा के तहत विकास कार्यों पर लगभग 25 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। सत्ती ने बताया कि किसान सम्मान निधि, गृहिणी सुविधा योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का पात्र लोगों को सीधे उनके बैंक खातों में लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांव के 155 लोग किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हुए हैं तो वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 72 व हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 51 परिवारों को निशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हृं। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान 70 व 70 प्लस आयु वर्ग में 45 लाभार्थियों और 60 व 60 प्लस श्रेणी में 21 लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पैन्शन मिलनी शुरु हुई। जल जीवन मिशन के तहत 215 घरों को पेयजल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत घर की चारदीवारी के निर्माण के लिए 9 लाख का एस्टीमेट तैयार किया गया है, जिसकी स्वीकृति मिलने पर चारदीवारी का कार्य आरंभ किया जाएगा। 

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार धीमान, प्रधान रचना देवी, उपप्रधान चमन लाल, वार्ड सदस्य आशा, संतोष, कमलेश, शविन्द्र, रुप रानी, समाजसेवी मोहन लाल, पूर्व प्रधान मलकीत सिंह, पंचायत सचिव बलबीर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।