प्राचीन शिव मंदिर बद्दी में श्रीमदभगवद् कथा 26 अप्रैल से 2 मई तक

प्राचीन शिव मंदिर बद्दी में श्रीमदभगवद् कथा 26 अप्रैल से 2 मई तक
प्रसिद्व कथावाचक जगमोहन शास्त्राी ने कलश यात्रा के साथ शुरू किया कथा प्रवचन
बददी/ सचिन बैंसल: हाउसिंग बोर्ड फेस एक के प्राचीन शिव मंदिर में शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से श्रीमदभगवद्गीता का आयोजन 26 अप्रैल से 2 मई तक किया जा रहा है । कथा वाचक उत्तर भारत के प्रसिद्व कथा वाचक पंडित जगमोहन दत्त शास्त्राी अपने मुखारविन्द से अमृतमयी कथा का रसपान भक्तों को करवा रहे हैं । कथा का आगाज हाउसिंग बोर्ड फेस एक व दो की विशाल कलश यात्रा की परिक्रमा के साथ शुरू हुआ । प्रथम दिवस पर पंडित जगमोहन शास्त्राी ने श्रीमद्भागवत महात्म्य के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कलयुग में मनुष्य अपने भावों को सत्संग के जरिए ही स्थिर रख सकता है । सत्संग के बिना विवेक उत्पन्न नहीं हो सकता और बिना सौभाग्य के सत्संग सुलभ नहीं होता।
उन्होने कहा कि भागवतकथा का 7 दिनों तक श्रवण करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप धुल जाते हैं, मनुष्य अपने जीवन में सातों दिवस में किसी न किसी देवता की पूजा अर्चना करता है, लेकिन मानव जीवन में आठवां दिवस परिवार के लिए होता है । उन्होने जीवन में भजन, और भोजन में अंतर बताते हुए कहा कि भजन में कोई मात्रा नहीं होती, इसलिए भजन करने से मानव का मन सीधा ही प्रभु से जुड़ जाता है । उसी प्रकार भोजन में मात्रा होती है, मनुष्य को भोजन को भजन एवं प्रसाद के रूप में ग्रहण करना चाहिए । शास्त्राी द्वारा कथा वाचन के दौरान कहा गया कि इस कलयुग में केवल भोलेनाथ ही शीघ्र भक्ति से प्रसन्न होते हैं । केवल 3 महीने भोलेनाथ की भक्ति करने से मनुष्य के सब कार्य सिद्व हो जाते हैं । प्रथम दिन की कथा के समापन से पूर्व आरती की गई, आरती करने के पश्चात उपस्थित श्रद्वालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया । 
श्रीमदभगवद् कथा आयोजक शिव मंदिर कमेटी के सदस्यों आर.बी सिंह, जोगी राम जिंदल, रमीत फौजी, राजेश शर्मा, जसदेव सिंह, पवन जिंदल, हरदीप सूद, दर्शन पाल, पंडित सुभाष शर्मा, एमपी राणा, विनोद गोयल आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि हाउसिंग बोर्ड स्थित शिव मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है । उन्होने कहा कि लगभग चालीस वर्ष पहले हाउसिंग बोर्ड विकसित होने से पहले यहां खेतों में शिव मंदिर होता था जिसमें आस पास के ग्रामीणों की बहुत आस्था थी तथा हर सोमवार और शिवरात्रि पर यहां बहुत बडे आयोजन किए जाते रहे हैं । हाउसिंग बोर्ड बनने के बाद भी आज तक स्थानीय लोगों सहित कालोनी वासियों की यहां पर गहरी आस्था है । तथा हर सोमवार और शनिवार को खूब भीड़ इकठठी होती है । शिव भक्तों की गहरी आस्था और आस पास की खुशहाली के लिए मंदिर में सात दिवसीय भागवत कथा करवाई जा रही है जो 26 अप्रैल से 2 मई तक प्रतिदिन 4 बजे से सांय 7 बजे तक पंडित जगमोहन दत्त शास्त्राी द्वारा कथा महातम्य सुनाया जाएगा । उन्होंने सभी शिव भक्तों से आहवान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्वालु कथा रसपान करें तथा अपने जीवन को सार्थक बनायें। कहा कि 2 मई को शिव मंदिर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा ।